भाद्रपद शुक्ल ३, कलियुग वर्ष ५११५
|
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की ८४ कोसी परिक्रमा पर रोक लगाए जाने के बाद अब राज्य सरकार ने सहारनपुर जिले के देवबंद में हिंदू धर्म संसद और मुजफ्फरनगर जिले के मंदौड़ में शनिवार को बुलाई गई महापंचायत पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने दलील दी है कि इन आयोजनों से जिले का माहौल खराब हो सकता है।
इन दोनों आयोजनों पर सरकार ने एक तरफ जहां रोक लगा दी है, वहीं दूसरी ओर आयोजनकर्ता कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अड़े हुए हैं। माहौल की गम्भीरता को देखते हुए सूबे के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर खुद मुजफ्फरनगर में डेरा डाले हुए हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। नागर ने कहा है कि सूबे का माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
हिंदू धर्म संसद में हिस्सा लेने आ रहे विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री अशोक सिंघल को देर रात गाजियाबाद में ही प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। उनका काफिला दिल्ली से देवबंद जाने के लिए निकला था। अशोक सिंघल ने कहा कि हिंदू संगठनों पर दंगाई होने के गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं और हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा ।
इधर, मुजफ्फरनगर जिले के मंदौड़ में आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ आने की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन ने चारों तरफ नाकेबंदी कर रखी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है । गौरतलब है कि महापंचायत के आयोजन का जिम्मा भारतीय किसान यूनियन ने उठाया हुआ है। महापंचायत में बहु-बेटियों का सम्मान बचाने के मुद्दे पर चर्चा होगी ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स