Menu Close

प.पू. आसारामबापूको बंदी बनानेके निषेधार्थ मुंबईमें ढाई सहस्र भक्तोंका मोर्चा

भाद्रपद शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५


मुंबई : यहांके वांद्रे खेरवाडीके जनपदाधिकारी कार्यालयके समक्ष आज प.पू. आसारामबापूके ‘योग वेदांतसमिति’ के भक्तोंने मुंहपर काली पट्टियां (फीता) लगाकर भव्य निषेध मोर्चा निकाला । इस अवसरपर समिमिके मुंबईके कार्यकारी अध्यक्ष श्री. ओमप्रकाश सिंहने कहा कि प.पू. बापूजीके विरुद्ध षडयंत्र रचा गया है । कुछ हिंदूद्रोही प्रसारमाध्यम प.पू. बापूजीकी अपकीर्ति कर रहे हैं । सरकार उसपर प्रतिबंध लगाए । प.पू. बापूजीपर लगाए गए सभी अपराध झूठे सिद्ध होंगे । युवा जागृति संघके श्री. संदीप मिश्राने कहा कि प.पू. बापूजीके विरुद्ध प्रसारमाध्यम न्यायाधीशकी भूमिका न अपनाए । इस अवसरपर ढाई सहस्र भक्तगण भगवे ध्वजोंके साथ उपस्थित थे । आसारामबापू निर्दोष हैं, इस संदर्भमें सत्य शीघ्र ही स्पष्ट होगा, इस आशयके पत्रक वितरित किए गए । अत्यधिक वर्षा होते हुए भी प.पू. बापूजीके प्रति अगाध श्रद्धाके कारण भक्तजन अपने स्थानसे हिले नहीं ।

मोर्चेके समय ‘दैनिक सनातन प्रभात’ का वितरण

‘दैनिक सनातन प्रभात’ के ८ सितंबरके अंकमें ‘हिंदू संतोंके विरुद्ध षडयंत्र रोकें’ इस विषयमें विशेष लेख प्रसिद्ध किया गया था । मोर्चेके समय प.पू. आसारामबापूके भक्तोंद्वारा उनके संदर्भमें विशेषतापूर्ण लेखवाले अंकोंका वितरण किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *