Menu Close

पाकके बलुचिस्तान प्रांतके १०० हिंदु परिवारोंने की भारतकी ओर आश्रयकी मांग !

ज्येष्ठ शु.४, कलियुग वर्ष ५११४

 

 

हिंदुओ, भारतमें मुसलमान घुसपैठ राजासमान ठाठमें रहते हैं, तो पाकमें हिंदुओंको उनकी अधिकारकी संपत्ति छोडकर दर दर भटकना पड रहा है !

 

 

इंद्रप्रस्थ (नई दिल्ली) – पाकके बलुचिस्तान प्रांतमें अल्पसंख्यक हिंदु प्रचंड दहशतके वातावरणमें जीवन जी रहे हैं । इस प्रांतमें हिंदुओंके अपहरणकी घटनाएं जारी ही हैं; अतएव वे अपमानित होकर  यह प्रदेश छोडनेके लिए विवश हो  गए हैं । आजतक लगभग १५० हिंदु परिवारोंने बलुचिस्तानसे भारत तथा कॅनडामें स्थलांतरण किया है । साथ ही इस प्रांतके लगभग १०० हिंदु परिवारोंने आश्रयके लिए भारतकी ओर प्रार्थनापत्र भेजे हैं । (आज चार करोडसे अधिक बांग्लादेशी घुसपैठ भारतमें सुख-शांतिसे जीवन बीता रहे हैं । दूसरी ओर पाकमें अनन्वित अत्याचारोंका सामना करनेवाले  हिंदुओंको मुसलमानोंकी चापलूसी करनेवाले कांग्रेसी राजनेताओंकी ओर प्रार्थनापत्र भेजने पड रहे हैं ।  हिंदुओं, आपकी दृष्टिसे इससे अधिक दुर्भाग्यकी बात अन्य कौनसी होगी ? हिंदुओ, पूरे विश्वमें आपके  बंधुजन सिर ऊठाकर जी सके; इसलिए हिंदु राष्ट्र (रामराज्य, आदर्श राज्य) स्थापित करना अनिवार्य है, यह बात ध्यानमें रखें ! – संपादक)

पाकस्थित किसी निजी मानवाधिकार आयोगद्वारा कुछ समय पूर्व ही एक ब्यौरा प्रकाशित किया गया है । बलुचिस्तानके हिंदु भयग्रस्त स्थितिमें जीवन बीता रहे हैं । साथ ही बलुचिस्तानमें हिंदुओंको अपहरण की जानेकी घटनाएं अखंडतासे जारीही हैं, ऐसा इस ब्यौरेमें कहा गया है । पाकके केवल बलुचिस्तान प्रांतमें पिछले १५ मासोंमें ३०० से  अधिक लोगोंका अपहरण किया गया है । इस प्रांतमें हिंदुओंकी संख्या ३० सहस्त्रसे अधिक नहीं हैं । इनमेंसे अधिकतर लोग पाक छोडकर जानेकी सिद्धता कर रहे हैं । (भारतके मुसलमान अत्यंत सुरक्षित तो हैं ही, साथ ही उन्हें सभी प्रकारकी सुविधाएं भी सरकारकी ओरसे उपलब्ध करवाई जाती हैं; अपितु यही सरकार पाकस्थित  अल्पसंख्यक हिंदुओंका जीवन जीनेका मूलभूत अधिकार छीना जा रहा है, तब भी कुछ भी नहीं कर रही है ! इस स्थितिमें परिवर्तन लाने हेतु भारतमें हिंदु राष्ट्र (रामराज्य, आदर्श राज्य) स्थापित करना अनिवार्य है ! – संपादक)

पाकमें हिंदुओंके अपहरण एवं हत्या करनेके प्रकार पहलेसे ही चल रहे हैं; किंतु अब उसकी तीव्रता बढ गई है । अतएव पाकस्थित हिंदुओंको अधिक असुरक्षितता प्रतीत हो रही है । हिंदु उद्योजक, डॉक्टर्स एवं अध्यापककोंका दिनदहाडे अपहरण किया जा रहा है । बलुचिस्तानमें कुछ समय पूर्व ही अपहरणकी दो घटनाएं घटी है । ९ अप्रैलको बलुचिस्तानमें हिंग्लज माता मंदिरके अध्यक्ष विनोद महाराज गंगाराम मोतियानीका अपहरण किया गया । हिंदुओंको हिला देनेवाली दूसरी एक घटना १३ फरवरी, २०१२ को घटी । राजेशकुमार नामक हिंदु नेताको क्वेटासे अपहृत किया गया । उसे मुक्त करनेके लिए  आतंकवादियोंने २ करोड रूपयोंकी मांग की । कुछ दिनों पूर्व ही इस घटनाके विषयमें भाजपके श्री. मुरली मनोहर जोशीद्वारा लोकसभामें प्रश्न उपस्थित किया गया था ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *