Menu Close

‘९४.३ एफ.एम् रेडिओ वन’ द्वारा श्रीरामका अपमान तथा उसका समर्थन !

हिंदु जनजागृति समितिका विरोध !


मुंबई, २५ जून (वार्ता.) – के ‘९४.३ एफ.एम् रेडिओ वन’ इस निजी आकाशवाणी केंद्रने ‘बन जाओ फॅमिली नंबर वन’ इस कार्यक्रमका आयोजन किया है; मात्र उसके ख्यातिके लिए मुंबईमें सर्वत्र लगाए फलकोंमें प्रभु श्रीरामचंद्र, सीता माता एवं लवको अपमानजनक रूपमें प्रयुक्त किया है । ( हिंदु असंगठित होनेके कारण इस प्रकारसे कोई भी आता है और हिंदुओंके श्रद्धास्थानोंका अपमान करता है । क्या अन्य पंथियोंके श्रद्धास्थानोंके विषयमें ऐसा अपमान करनेका साहस ‘९४.३ एफ.एम् रेडिओ वन’ द्वारा होता ? और वैसा करनेपर अन्य पंथियोंने क्या ‘९४.३ एफ.एम्  रेडिओ वन’ का कार्यालय शांत रहने दिया होता ? – संपादक )

यह बात ध्यानमें आते ही हिंदु जनजागृति समितिके मुंबई, ठाणा एवं रायगड जिलेके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने इस वाहिनीके कार्यक्रम प्रबंधक अर्णब दासगुप्तासे संपर्क किया; मात्र दासगुप्ताने इस विडंबनका समर्थन किया । (देवताओंके विडंबनका समर्थन करनेवाले अर्णब दासगुप्ता जैसे हिंदु ही हिंदु धर्मके सच्चे शत्रु हैं । हिंदुओं, दासगुप्ता एवं ‘९४.३ एफ.एम् रेडिओ वन’ को वैधानिक मार्गसे निषेध व्यक्त करें ! – संपादक)

सोमवार से शनिवार शाम ५ से ९ इस कालावधिमें इस कार्यक्रमका प्रक्षेपण चालू है । इस फलकपर (पोस्टरपर) एक लाल खुली जीपमें एक महिला, पुरुष एवं उनके बालकको  रामायणकालीन वेशमें शंख बजाते हुए दर्शाया गया है । उनकी आंखोंपर काला चश्मा एवं पुरुषके कांधेपर धनुष्यबाण दर्शाया है । इस कार्यक्रमके प्रसिद्धिके लिए फलकमें एक जीप दर्शाई गई है ।

इस विडंबनके संदर्भमें श्री. वटकरने दासगुप्ताको प्रश्न पूछनेपर उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम दो परिवारोंके वादपर आधारित है । यह वाद अर्थात युद्ध ही है ऐसा प्रतीत होनेके लिए जानबूझकर उन्हें युद्धके वेशमें दर्शाया गया है । अतः हिंदु देवताओंका बिलकुल विडंबन नहीं होता । मैं भी हिंदु ही हूं । आधुनिक परिवार ऐसी वेशभूषा कर सकता है ।’’ समितिके कार्यकी जानकारी देकर श्री. वटकरने कहा, ‘‘इस चित्रमें जो दर्शाया गया है, उससे हिंदुओंकी आराध्य देवता श्रीरामका विडंबन हो रहा है । आपने हिंदुओंकी भावनाको दुखाया है । आपके विरोधमें बडा आंदोलन खडा करेंगे ।’’ इसके पश्चात दासगुप्ताने इस संदर्भमें एक स्थानपर बैठकर चर्चा करनेकी सिद्धता दर्शाई ।

धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए संपर्क क्रमांक एवं संगणकीय पतेपर निषेध व्यक्त कर अपमानजनक फलक उतारनेकी मांग कर रहे हैं ।

रेडिओ वन लिमिटेड, पेनीनसुला सेंटर, २ रा मजला, डॉ. एस.एस. राव रोड, परळ (पूर्व), मुंबई.
दू.क्र. : (०२२) ६७०१ ५७००, फॅक्स : (०२२) ६७०१ ५७०१ केंद्रप्रमुख : किरण क्रुज, दू.क्र. : (०२२) ६७०१ ५७०२,
संगणकीय पत्ता : [email protected]
कार्यक्रम व्यवस्थापक : रिशी किश्नानी,
दू.क्र. : (०२२) ६७०१ ५७०३,
संगणकीय पत्ता :  [email protected]

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *