Menu Close

ब्रिटनमें स्कॉटलंड चर्चकी ओरसे हिंदुओंके श्रद्धास्त्रोतोंके विरोधमें विषवमन !

 ज्येष्ठ शु ४, कलियुग वर्ष ५११४

कहते हैं कि, ‘हिंदु देवता अर्थात नकली मूर्तियां’


नेवाडा (अमरीका) – हिंदुओंके देवी-देवता अर्थात ‘नकली मूर्तियां’ हैं, ऐसा विधान स्कॉटलंडके चर्चद्वारा किया गया है । स्कॉटलंडके चर्चद्वारा किए इस विधानपर हिंदुओंद्वारा तीव्र आपत्ति उठाई गई है ।  ब्रिटनके एडिनबर्गमें १९ मईको  चर्चद्वारा हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाली यह घटना घटी । अमरीकाके विख्यात हिंदु नेता राजन झेदद्वारा नेवाडासे प्रकाशित निवेदनमें स्कॉटलंडके चर्चकी निंदा की गई है । पूरे विश्वमें लगभग १०० करोडसे अधिक हिंदु प्रतिदिन इन देवी-देवताओंकी पूजा करते हैं । हिंदुओं के देवी-देवताओंको  नकली संबोधित कर चर्चने हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंका अनादर किया हैं । स्कॉटलंड चर्च हिंदुओंसे सार्वजनिक स्तरपर क्षमायाचना करें ऐसा कहा गया है । (धर्मरक्षा हेतु श्री. राजन झेद पिछले कई वर्षोंसे अकेले ही जो कुछ कर रहे हैं, वह भारतके लक्षावधी सदस्योंसेसज्ज बलशाली हिंदुत्ववादी संगठनोंको करना संभव नहीं हो रहा , इससे  अधिक दुर्भाग्यकी बात अन्य  नसी होगी ? क्या ये संगठन श्री. झेदसे  कुछ बोध लेंगे ? – संपादक)

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *