भाद्रपद शुक्ल १२, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – ८४ कोसी परिक्रमा का पटाक्षेप होते ही विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने दूसरी परिक्रमा का ऐलान कर दिया है, जिसे दक्षिण के संत पूरी करेंगे | ८४ कोसी परिक्रमा की तर्ज पर होने वाली पंच कोसी परिक्रमा २२ सितंबर से शुरू होगी और १३ अक्टूबर तक चलेगी |
वीएचपी के महामंत्री चंपत राय बताते हैं कि २० दिन तक चलने वाली परिक्रमा में मुख्य रूप से हैदराबाद के संत शामिल होंगे | रोजाना ५ संत परिक्रमा करेंगे, जिनके साथ १०० के करीब स्थानीय लोग भी शामिल होंगे | परिक्रमा की पूरी अवधि तक अयोध्या स्थित कारसेवक पुरम में लगातार यज्ञ भी चलेगा | राय ने बताया, ' इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व आंध्र प्रदेश के संत शंकर देव महाराज करेंगे |'
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा बताते हैं कि जिस समय कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी पर अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा होती है, उसी दौरान दक्षिण में भी धार्मिक यात्राएं होती हैं | इस कारण दक्षिण खासतौर से आंध्र के संत अयोध्या नहीं आ पाते | इन संतों से विहिप से इसका विकल्प निकालने का अनुरोध किया था जिस पर इस परिक्रमा का कार्यक्रम तय किया गया है |
स्त्रोत : आज तक