विदेशी संस्थानोंका पिज्जा खानेवाले हिंदुओं सतर्क रहें !
भुवनेश्वर – पिज्जा खानेवालों, जरा संभालकर, क्योंकि उसपर गोमांसका आवरण दिया होता है । इस विषयमें पिज्जाके पैकेटपर स्पष्ट लिखा होता है, परंतु पिज्जाके अधीन हुए लोगोंको इस बातमें कोई आस्था नहीं हैं । (हिंदु धर्ममें गौको वंदनीय माना गया है; इसलिए हिंदुओंको गोमांस भक्षण करना निषिद्ध है । पिज्जामें गोमांसका उपयोग करना, अर्थात हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करना । हिंदुओ, धर्मपर होनेवाला यह आक्रमण पहचानिएं एवं धर्मरक्षा हेतु समयसे पूर्व ही सिद्ध हो जाएं! – संपादक)
पिज्जाके पैकेटपर उसमें अतंर्भूत खाद्यपदार्थोंकी सूचि है; परंतु उसपर शाकाहार अथवा मांसाहारके विषयमें कोई भी उल्लेख नहीं है । इन दिनों पिज्जा खाकर बच्चे जाने-अनजानेमें गोमांसका सेवन कर रहे हैं । यह गोमांस उन्हें पिज्जाके ‘मम्मी पैक’के द्वारा खिलाया जा रहा है । १५ग्रॅमके रंगीन पैकेटमें यह पिज्जा दिया जाता है । प्रत्येक गली एवं चौराहोंपर दुकानोंमें ये पैकेट उपलब्ध होते हैं। प्रत्येक पैकेटमें ५ टुकडे रहते हैं । प्रत्येक टुकडोंपर गोमांसका स्तर रहता हैं ।
इस विषयमें संस्थानद्वारा अपने उत्पादोंपर स्पष्ट रूपसे लिखा है । पिज्जा बनानेके लिए प्रयुक्त सामग्रीका उसपर स्पष्ट उल्लेख है । पिज्जाके वेष्टनपर(रैपर)‘बीफ जिलेटीन’ यह शब्द लिखा गया है । उसका ही अर्थ है कि, पिज्जामें गोमांसका आवरण होता है । गोमांससे संबंधित संदेश अत्यंत क्लीष्ट शब्दमें लिखा है, जिससे अधिकतर बच्चोंको उस अंग्रेजीका अर्थ ध्यानमें नहीं आता है । साथ ही उन्हें खानेपिनेके विषयमें उतना गांभिर्य भी नहीं होता ।
छोटे बच्चे अनजानेमें गोमांस सेवन कर रहे हैं एवं यह विदेशी संस्थान अमर्याद धन अर्जित कर रहे हैं । नागरिकोंकी ओरसे ऐसी मांग की जा रही है कि सरकारद्वारा इस विषयमें उचित कार्यवाही की जानी चाहिए । (हिंदुओ, केवल आपके मांग किए जानेपर हिंदुद्वेषी कांग्रेस सरकार इन विदेशी संस्थानोंपर कभी भी कार्यवाही नहीं करेगी । इन हिंदुद्वेषी कांग्रेसवालोंको केवल संगठित विरोधकी ही भाषा समझमें आती है; इसलिए आप आपका दबावगुट निर्माण कर उन्हें संगठितरूपसे फटकारें ! -संपादक)
हिंदुओ, ऐसा पिज्जा सेवन नहीं किया जाए; इसलिए आप अपने आप्तजनोंका एवं मित्रोंका प्रबोधन करें । अपने विभागके जिन दुकानोंमें गोमांसयुक्त पिज्जा बेचा जा रहा है, उन्हें वैध मार्गसे विरोध करें ! विक्रेता सुननेकी स्थितिमें न हो, तो उनपर बहिष्कार करें ! हिंदुओ, ध्यानमें रखें आप संगठित होकर आपके धर्मकी रक्षा करेंगे, तो धर्म अर्थात ईश्वर आपकी रक्षा करेंगे ! – संपादक
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात