भाद्रपद शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११५
-
मुंबईमें सत्याग्रह तथा अनशनका दूसरा दिन !
-
प.पू. बापूके निर्दोष छूटनेपर उनकी कुप्रसिद्धि करनेवाले प्रसिद्धिमाध्यमोंसे प्रकट क्षमायाचना करवानेका निर्धार !
|
आंदोलन हेतु उपस्थित जनसागर |
मुंबई : प.पू. आसारामबापूको कथित बलात्कारकी घटनामें षड्यंत्र रचकर कारागृहमें बंदी बनानेके निषेधार्थ, तथा प्रसिद्धिमाध्यमोंद्वारा की उनकी कुप्रसिद्धिके विरुद्ध योग वेदांत समितिकी ओरसे मुंबईके साथ देशभरमें सत्याग्रह तथा अनशन आरंभ है ।रविवारको मुंबई स्थित आजाद मैदानमें शनिवारसे आरंभ सत्याग्रह तथा अनशनका दूसरा दिन था । रविवारको २ सहस्र भक्त तथा साधकोंने प.पू. बापूको तुरंत मुक्त करनेकी एकमुखी मांग की । प.पू. बापूपर लगे आरोपोंकी घटनामें प्रमाण न होनेसे भी उनकी कुप्रसिद्धि करनेवाली वृत्तवाहिनियां, समाचारपत्र, नियतकालिकोंपर प.पू. बापूके निर्दोष छूटनेपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, तथा उन्हें प्रकट क्षमायाचनाकरनेपर बाध्य किया जाएगा, प.पू. आसारामबापूके भक्तोंने इस समय ऐसा निर्धार व्यक्त किया । इस अवसरपर प.पू. बापूके भक्तोंने इकट्ठा होकर सबसे लडनेका आवाहन किया ।
|
इस अवसरपर प.पू. बापूका सही पक्ष समाजके सामने रखनेवाले तथा संतोंपर होनेवाले आघातोंका षड्यंत्र सबके सामने प्रस्तुत करनेवाले दैनिक सनातन प्रभातका बडी मात्रामें वितरण हुआ । साथ ही इस स्थानपर प.पू. डा.जयंत आठवलेजीका छायाचित्र एवं उनके सुवचनकेफलक लगाए गए हैं ।
इस अवसरपर सर्वश्री वासुदेव, तिवारी, सर्वेश चौरसिया, संजय ठक्कर आदि प.पू. बापूके भक्त उपस्थित थे । १७ सितंबरको मार्गदर्शन करने हेतु पू. नारायणसाई यहां आनेवाले हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात