भाद्रपद शुक्ल १२, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – आगामी लोकसभा चुनाव में यूपीए सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने और एनडीए को फिर से सत्ता में लाने को बेताब भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। मोदी लोकप्रियता के मामले में सभी सर्वेक्षणों में दूसरों को मीलों पीछे छोड़ चुके हैं। १३ सितंबर को दैनिक जागरण द्वारा पोल सर्वे में भी नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा बनती दिख रही है।
मोदी के पीएम प्रत्याशी की घोषणा जीत का परिचायक
जागरण द्वारा पूछे गए सवाल क्या आप नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का हकदार मानते हैं ? के २० घंटों के अंदर प्राप्त २०, ७९७ जवाब में से लगभग ८७ फीसदी लोगों ने मोदी के पक्ष में वोट किया है, जबकि १२ फीसदी लोग उन्हें इस काबिल नहीं मानते। वहीं, १ फीसदी से भी कम लोग इस बारे में साफ-साफ बताने में असमर्थता जताई है। जागरण.कॉम पर यह जनमत अब भी जारी है।
हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के पीएम प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा के साथ ही पूरे देश के लोगों में खुशी का माहौल हैं। देश का मूड भाजपा के पक्ष में जाता दिख रहा है।
मोदी ने रेवाड़ी से दिया राष्ट्र के नाम संदेश
देश का युवावर्ग के अलावा कॉरपोरेट जगत भी मोदी को पीएम के रुप में देखना चाहता है। गौरतलब है कि गूगल सर्च में भी लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है।
स्त्रोत : दैनिक जागरण