भाद्रपद शुक्ल १४, कलियुग वर्ष ५११५
|
गुना (मध्य प्रदेश) : योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वयं को फकीर बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ अमीरों ने लड़ाई शुरू की है और इसमें फकीर ही जीतेगा। बाबा रामदेव ने कल रात मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के गृह नगर में बाबा रामदेव ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही इस दल के नेताओं को जहां जमकर कोसा, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की।
बाबा रामदेव ने किसी का नाम लिए बगैर राघौगढ़ के बारे में कहा कि यह ऋषियों की भूमि है लेकिन यहां एक राक्षस पैदा हो गया है और इसे राज्य की जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर आलोचना करते हुए आरोप लगाया और कहा कि यह लोग देश के ऋषियों और मुनियों का सम्मान नहीं करते हैं।
स्त्रोत : पंजाब केसरी