भाद्रपद पौर्णिमा,कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओंकी अपेक्षा है कि प.पू. आसारामबापूजीके आश्रमकी भूमिके संदर्भमें अपप्रचार करनेवाले समाचार प्रणालोंके विरुद्ध ऐसी कार्यवाही करने हेतु उनके भक्तोंको प्रयास करना चाहिए !
भाग्यनगर (आंध्रप्रदेश) : राज्यके पुलिस महासंचालक वी. दिनेश रेड्डी एवं मुसलमान धर्मगुरु हबीब मुस्ताफा इद्रुस बाबाकी भेंटके संदर्भमें विशेष समाचार प्रसारित करनेवाले ‘जी २४ गंटालू’ तेलगु समाचार प्रणालके विरोधमें हबीब बाबाके सुपुत्र हबीब मुहम्मदने आपराधिक (फौजदारी) अभियोगकी प्रविष्टि की । इस परिवादके अनुषंगसे ‘जी २४ गंटालू’ समाचार प्रणालके वार्ताकारको बंदी बनाया गया । (यदि प.पू. आसारामबापूजीके भक्तोंद्वारा हिंदूद्रोही समाचार प्रणालोंके विरुद्ध ऐसा ही परिवाद किया गया, तो पुलिस उनपर कार्यवाही करेगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
हबीब मुहम्मदने परिवादमें कहा है कि ‘जी २४ गंटालू’ समाचार प्रणालने झूठा समाचार प्रसारित कर धर्मगुरुका अनादर किया है । इस समाचारप्रणालने धर्मगुरुओंपर अवैधानिक रूपसे भूमि हथियाने तथा जादूटोना करनेके संदर्भमें झूठे आरोप लगाए हैं । हबीबने कहा कि पुलिस महासंचालकको बैठकके लिए आमंत्रित किया गया था; परंतु समाचारप्रणालने उसका अलग ही स्वरूप दे दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात