ज्येष्ठ शु ८, कलियुग वर्ष ५११४
‘शांघाई’ चलचित्रके गीतमें ‘भारतमाता की जय’ के अनादरके विषयमें
सांगली, २७ मई (संवाददाता) – भारतीयोंके लिए राष्ट्रीय चिनगारी प्रज्वलित करनेवाले जयघोषका अनादर दिवाकर बैनर्जीके ‘शांघाई’ नामक हिंदी चलचित्रके ‘भारतमाता की जय’ गीतमें किया गया है । यह चलचित्र ८ जूनको प्रदर्शित हो रहा है । इस गानेके कारण करोडों राष्ट्रभक्तोंकी भावनाओंको ठेस पहुंचाई गई है; अतः यह चलचित्र किसी भी चलचित्रगृहमें प्रदर्शित नहीं करें, ऐसी मांग हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे दिए गए आवेदनद्वारा भाजपा प्रदेशके उपाध्यक्ष विधायक श्री. संभाजी पवारजीसे की गई है । विधायक श्री. पवारजीने ऐसा कहा है, ‘इस अनादरके प्रति भाजपा प्रतिरोध करेगी ।’ उस समय हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे श्री. नरेंद्र रायकर एवं कु. आदित्य रायकर उपस्थित थे ।
ऐसा ही एक आवेदनपत्र भाजपा महिला आघाडी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती नीता केळकरको भी दिया गया है । उन्होंने यह बताया है कि इस गीतका बहिष्कार करने हेतु परीनिरीक्षण मंडलको वे पत्र लिख रही हैं ।
सनातन-निर्मित बहीपर छपे समर्थ रामदासस्वामी एवं छत्रपति शिवाजी महाराजके चित्रद्वारा पंढरपुरके संभाजी ब्रिगेडके कार्यकर्ताओंकी भावनाओंको ठेस पहुंचाई गई है, इस बातका बतंगड बनाकर बहीका वितरण रोकनेका प्रयास किया गया, यह कृत्य अत्यंत अनुचित है, इस प्रकार गुटबाजीके माध्यमसे वास्तविक इतिहास छुपाया नहीं जा सकता । इस विषयमें पंढरपुरके भाजपा कार्यकर्ताओंको ध्यान देनेके लिए मैं सूचित करूंगा, ऐसा कथन श्री. पवारजीद्वारा व्यक्त किया गया ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात