आश्विन कृष्ण प्रतिपदा , कलियुग वर्ष ५११५
|
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से प्रदेश वासियों को काफी उम्मीदें हैं । इसलिए लोगों को उम्मीद है। स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एक चैनल की खबर को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश को दंगे कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें ईमानदारी से अपना राज्यधर्म निभाना चाहिए। ये बातें लखनऊ में बाबा रामदेव ने उस वक़्त कही जब वो यहां पतंजलि की एक इकाई का उद्घाटन करने आये थे। इस दौरान उन्होंने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उनको और बीजेपी को अपना समर्थन देने की भी बात कही।
जिस तरह देश के एक चैनल ने प्रमाणिकता के साथ ऑपरेशन दंगा में सांप्रदायिक घृणा फैला खून खराबा करवाया है और उसके अभी तक जो भी सबूत सामने आये हैं, उसके मुताबिक गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उनको सबक सिखाना चाहिए ताकि कोई ऐसी हरकत न कर पाए।
हम आशा करते है अखिलेश यादव जो कि जवान हैं, उनसे बहुत उम्मीदें हैं और वो उम्मीदों पर जरुर खरा उतरेंगे और अपना राज्यधर्म निभाएंगे. जिन लोगों ने दंगा भड़काया है चाहे वो किसी पार्टी के हो, बिना पक्षपात के सबके ऊपर कठोर कारवाई होनी चाहिए। अगर ये खून खराबा आगे बढ़ा तो देश में साम्प्रदायिकता का माहौल इतना बिगड़ जायेगा कि हमारा पूरा देश खून से लथपथ हो जायेगा।
बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सत्ता के ऊपर महानायक हो सकते हैं। महानायक होने की जो क्षमतायें हैं, वो मोदी रखते है। प्रधानमंत्री के लिए जो योग्यता यें होनी चाहिए, वो योग्यतायें नरेन्द्र मोदी में दिखती है। मोदी को हमने मुद्दों के ऊपर समर्थन दिया है।
स्त्रोत : आज तक