Menu Close

उत्तरप्रदेशके एटा जनपदमें धर्मांतरित ३५ हिंदु ईसाईयोंका हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश

ज्येष्ठ शु ९, कलियुग वर्ष ५११४

एटा – दो दशक पूर्व धर्मांतरित हुए ३५ हिंदु परिवारोंने हिंदु धर्ममें पुनर्प्रवेश किया है । एटा जनपदके सकीट नामक गांवमें इन हिंदुओंके लिए ‘धर्म जागरण समिति’की ओरसे शुद्धिकरण यज्ञ किया गया । यज्ञके उपरांत ‘धर्म जागरण समिति’के कार्यकर्ताओंने इन परिवारोंके सभी सदस्योंको विधिनुसार हिंदु धर्मकी दीक्षा दी ।

 दो दशक पूर्व यहांपर कार्यरत  ईसाई धर्मगुरु रामस्वरूप मसिहाके कथनानुसार इन ३५ परिवारोंने धर्मांतरण किया था । इसी धर्मगुरूद्वारा रविवारको पुनः हिंदु धर्ममें लौटने हेतु   उनका  प्रबोधन किया गया । शुद्धीकरण यज्ञके प्रमुख पुरोहित आचार्य देवराज शास्त्रीने इन सभी हिंदुओंको मंत्रोच्चारद्वारा हिंदु धर्मकी दीक्षा दी । इस समय प्रमुख अतिथिके स्थानपर ‘धर्म जागरण समिति’के विभाग सहसंयोजक श्री. इंद्रजित थे । इन सभी हिंदुओंने अपने अपने विभागमें धार्मिक स्थानपर विशाल मंदिर निर्माण करनेकी प्रतिज्ञा भी की ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *