Menu Close

इमाम बुखारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

अश्विन कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५ 

क्या मिडीया अब इमाम बुखारी के खिलाफ निकाले गए गैर जनानती वारंट के बारे में कार्यक्रम करेगी ? क्या इमाम बुखारी के खिलाफ कई गैर जमानती वारंट निकले है, परंतू अभी तक उन्हें किसी ने गिरफ्तार नहीं किया है, तो जिस तरह से प. पू. आसारामबापू मिडीया ट्रायल किया गया, उसी तरह से इमाम बुखारी का मिडीया ट्रायल करने की प्रामाणिकता किसी न्यूज चॅनल में है ? – संपादक


मुजफ्फनगर : मुजफ्फनगर की एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया |

अदालत ने वर्ष २००७ में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मामले में अदालत के समक्ष हाजिर होने में असफल रहे अहमद बुखारी के खिलाफ गुरुवार को गैर जमानती वारंट किया है |

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पी सिंह ने बुखारी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पुलिस को उन्हें २५ अक्टूबर को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है |

गौरतलब है कि १० अप्रैल, २००७ को खतौली में एक चुनावी सभा स्थल पर बिना इजाजत हेलीकॉप्टर उतारने के मामले में चुनाव आयोग की शिकायत पर पुलिस ने बुखारी के अलावा यूडीएफ उम्मीदवार साबिर अली और जामा मस्जिद सलाहकार समिति के सदस्य इनाम कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था |

स्त्रोत : समय लाइव्ह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *