अश्विन कृष्ण ३, कलियुग वर्ष ५११५
|
रोम – ईसाइयों के कैथोलिक समुदाय से जुड़े पेरू के एक बिशप के बाल यौन शोषण में संलिप्त होने की खबरों से एक बार फिर चर्च से जुड़े धर्मगुरू शर्मनाक स्थिति में आ गए हैं। इस बार नए पोप फ्रांसिस ने ऐसे मामलों पर बेहद कड़ा रूख अपनाते हुए इस सहायक बिशप गैबीनो मिरांडा को उनके पद से हटा दिया है।
पेरू में बिशप कांफ्रेस के पूर्व अध्यक्ष लुइस बामबारेन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिणी पेरू के एक गरीब एंडियन इलाके से गैबीनो मिरांडा को सहायक बिशप के पद से हटा दिया गया है। चर्च के अधिकारियों ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। इस मामले पर बिशप मिरांडा की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।
मार्च में पोप की पदवी संभालने के बाद पोप फ्रांसिस ने यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया था कि जिन धर्मगुरुओं के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण के आरोप लगेंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
स्त्रोत : आय बी एन खबर