Menu Close

जादूटोनाविरोधी अध्यादेशके लिए नांदेडमें २१ दक्षता अधिकारी !

अश्विन कृष्ण ४, कलियुग वर्ष ५११५

नांदेड : जादूटोनाविरोधी अध्यादेशकी प्रभावी कार्यवाहीके लिए नांदेड जनपदके प्रत्येक पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षकको दक्षता अधिकारीके रूपमें नियुक्त किया गया है । इस अध्यादेशके अनुसार राज्यमें प्रथम अपराध प्रविष्ट करनेकी तत्परता दर्शानेवाले नांदेड पुलिस दलने दक्षता अधिकारीको नियुक्त करनेमें कर्तव्य परायणता दिखाई है । सूचित किया गया है कि २६ अगस्त २०१३ के राजपत्रमें सरकारशासनद्वारा उल्लिखित जादूटोना प्रतिबंध एवं समूल उच्चाटन अध्यादेशकी धारा ५ (१) के अनुसार प्रत्येक पुलिस निरीक्षकका पद रहनेवाले पुलिस थानेमें दक्षता अधिकारी नियुक्त किया गया है । पुलिस अधीक्षक विठ्ठलराव जाधवने सूचित किया है कि उपरोक्त धाराके अनुसार नांदेड नगरके साथ जनपदके सभी थानेके पुलिस निरीक्षक, पाठक शाखा, मुख्यालयके पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय तथा नियंत्रण शाखाके वरिष्ठ अधिकारियोंको दक्षता अधिकारीके पदपर नियुक्त किया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *