अश्विन कृष्ण ५, कलियुग वर्ष ५११५
गोरक्षा हेतु इसी प्रकारकी सतर्कताका पालन करें !
पेण – यहांके जिर्णे मार्गसे गोरक्षक ‘मंगल पाटिल गोपालन' संस्थाके अध्यक्ष श्री. मंगल पाटिल तथा ‘श्री संप्रदाय'के कार्यकर्ता नरेश म्हात्रेने २ धर्मांधोंके अधिकारमें रहनेवाली ६ गौएं तथा ३ बछडोंकी मुक्ति की । (गोवंश कसाईयोंके अधिकारमें न जाए, इसलिए अब हिंदू राष्ट्रकी स्थापना अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस संदर्भमें वडखल पुलिस थानेमें अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
१. श्री. पाटिल तथा श्री. म्हात्रेको जिर्णे मार्गके पास ९ जानवरवाला महिंद्रा पिकअप, यह चारपहिएवाला वाहन संदेहास्पद रूपमें पाया गया । तब उन्होंने वाहन चालक इमरान इक्बाल मुल्ला तथा सर्फराज अब्बास लंबातेसे पूछताछ की, तो यह ज्ञात हुआ कि उन्होने वे जानवर विक्रय किए हैं तथा वे किसी गांवमें जा रहे हैं ।
२. गोप्रेमियोंने त्वरित वडखल पुलिससे संपर्क कर उनपर अपराध प्रविष्ट किया । जानवरोंके साथ निर्दयताका व्यवहार करना, यह प्रतिबंध अधिनियम वर्ष १९६० के अनुसार उनपर कार्रवाई की गई ।
३. इस अवसरपर बजरंग दलके तहसील संयोजक गोरखनाथ म्हात्रे, दीपक म्हात्रे, सोमनाथ म्हात्रे, संदीप साखरे, उदय पाटिल, दिनेश पाटिल आदिके साथ गोप्रेमी भी सम्मिलित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात