ज्येष्ठ शु.११/१२, कलियुग वर्ष ५११४
गांवके युवकोंमें सावरकरके कार्यके प्रति जाग्रति हो, इसलिए गांवके कुछ नागरिकोंने दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के ‘क्रांतिसूर्य स्वतंत्रतावीर सावरकर’ विशेष अंकके ९०० अंक प्रायोजित किए । यह अंक गांवमें वितरित किए गए । इस विशेष अंकद्वारा सावरकरके जीवनकार्यकी जानकारी कोठुरेके सभी नागरिकोंको प्राप्त हुई । इस कार्यक्रममें गांवके सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य, शिवसेनाके कार्यकर्ता, ज्येष्ठ नागरिक संघके सदस्य, सनातन संस्थाके साधक एवं गांवके नागरिक उपस्थित थे ।
‘‘इससे पहले कभी भी कोठुरेमें स्वतंत्रतावीर सावरकर जयंती उत्सव मनाया नहीं गया । समितिद्वारा इस कार्यक्रमका प्रारंभ हुआ एवं उससे सावरकरके कार्यके विषयमें भूले समाजको पुनः स्मरण दिलाया गया’’, इस प्रकारकी प्रतिक्रिया गांवके नागरिकोंने व्यक्त की ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात