Menu Close

समितिकी ओरसे स्वतंत्रतावीर सावरकरके ननिहाल कोठुरे में पहली बार ही जयंती समारोह मनाया गया

ज्येष्ठ शु.१/१२, कलियुग वर्ष ५११४

नासिक, २९ मई – हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे स्वतंत्रता वीर सावरकरके ननिहालमें, नासिक जनपदके निफाड ताल्लुकाके कोठुरे गांवमें पहली बार २८ मई २०१२ को प्रातः ९ बजे सावरकर जयंती समारोह मनाया गया । इस प्रसंगमें गांवके ज्येष्ठ नागरिक श्री. बाळाकाका बर्वेजीद्वारा स्वतंत्रतावीर सावरकरकी प्रतिमाका पूजन किया गया । हिंदु जनजागृति समितिके श्री. प्रमोद चोभेजीने समितिके कार्यके एवं सावरकर जंयती मनानेके पीछे समितिका उद्देश्य क्या हैं, इस विषयमें जानकारी दी । श्री. गिरीश पाथरकरजीने सावरकरके जीवनकार्यकी जानकारी संक्षेपमें दी । कोठुरे ग्रामपंचायत सदस्य श्री. ज्ञानेश्वर मोगलजीने कार्यक्रमका समापन किया ।

गांवके युवकोंमें सावरकरके कार्यके प्रति जाग्रति हो, इसलिए गांवके कुछ नागरिकोंने दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के ‘क्रांतिसूर्य स्वतंत्रतावीर सावरकर’ विशेष अंकके ९०० अंक प्रायोजित किए । यह अंक गांवमें वितरित किए गए । इस विशेष अंकद्वारा सावरकरके जीवनकार्यकी जानकारी कोठुरेके सभी नागरिकोंको प्राप्त हुई । इस कार्यक्रममें गांवके सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य, शिवसेनाके कार्यकर्ता, ज्येष्ठ नागरिक संघके सदस्य, सनातन संस्थाके साधक एवं गांवके नागरिक उपस्थित थे ।

‘‘इससे पहले कभी भी कोठुरेमें स्वतंत्रतावीर सावरकर जयंती उत्सव मनाया नहीं गया । समितिद्वारा इस कार्यक्रमका प्रारंभ हुआ एवं उससे सावरकरके कार्यके विषयमें भूले समाजको पुनः स्मरण दिलाया गया’’, इस प्रकारकी प्रतिक्रिया गांवके नागरिकोंने व्यक्त की । 

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *