अश्विन शुक्ल २ , कलियुग वर्ष ५११५
वाशिंगटन – लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड शहर में सिख समुदाय की भारी नाराजगी के बाद एक बार में लगी सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटा दिया गया है। पाईक कैफे और रेस्त्रां के इस कदम का सिखों ने स्वागत किया है।
यूनाइटेड सिख समूह के मनमीत सिंह ने कहा कि इस घटना से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में व्यावसायिक प्रतिष्ठान सभी धर्मो की भावनाओं और संवेदनशीलता का ध्यान रखेंगे। समूह ने ऑनलाइन अभियान चला कर पाईक कैफे और रेस्त्रां प्रबंधन से सिखों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके गुरुओं की तस्वीरों को बार से हटाने की मांग की थी।
इस अभियान से जुड़े दूसरे समूह उत्तरी अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के प्रवक्ता सतनाम सिंह चहल ने कहा कि बार प्रबंधन ने सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटाकर सराहनीय काम किया है। इस मसले पर एनएपीए ने सांसद जॉन जर्मनडी को एक पत्र भी लिखा था।
स्त्रोत : जागरण
अश्विन कृष्ण ७, कलियुग वर्ष ५११५
बार का प्रबंधन सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटाने के लिए तैयार
वाशिंगटन – लॉस एंजिलिस के पास हॉलीवुड शहर में सिख समुदाय की नाराजगी के बाद एक बार प्रबंधन अपने यहां लगाई गई सिख गुरुओं की तस्वीरों को जल्द हटाने के लिए राजी हो गया है।
पाईक कैफे और बार के खिलाफ अभियान चलाने वाले उत्तारी अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन [एनएपीए] के प्रवक्ता सतनाम सिंह चहल ने बताया कि प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि वह अपने बार में लगी तस्वीरों को गुरुवार तक हटा देगा। उन्होंने बताया कि बार मालिक ने तस्वीरों के प्रति अपनी अज्ञानता जाहिर करते हुए कहा कि वह सिख गुरुओं के महत्व के बारे में जानते नहीं थे और उन्हें यह भी नहीं मालूम था कि ये तस्वीरें सिख गुरुओं की हैं। इस मसले को लेकर एनएपीए ने सांसद जॉन जर्मनडी को एक पत्र भी लिखा था। इसमें एनएपीए ने कहा था, एक बार में जहां शराब परोसी जाती है वहां पर सिख गुरुओं की तस्वीरें लगाई गई हैं जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।
स्त्रोत : जागरण
बार में लगी धर्मगुरुओं की फोटो, मचा बवाल
अश्विन कृष्ण ७, कलियुग वर्ष ५११५
|
अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में एक बार में लगी धर्मगुरुओं की फोटो लेकर बवाल मच गया है। लॉस एंजिल्स शहर के द पीके बार मेंसिख धर्म के गुरुओं की फोटो लगाई गई है। यह फोटो बहुत बड़े साइज में लगी हुई है।
उस क्षेत्र में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने बार मालिक से धर्म गुरुओ की फोटो हटाने और माफी मांगने के लिए कहा है। नॉर्थ अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने पीटीआई को बताया कि हमने अपना विरोध दर्ज करा दिया है।
सतनाम सिंह के मुताबिक नापा के विरोध दर्ज कराने के बाद द पीके बार ने सभी सिख धर्म गुरुओं की फोटो हटाने का फैसला किया है।
इस बात को लेकर बार मालिक अधिकारिक तौर पर माफी भी मांगेगा। इस मुद्दे को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया है।
स्त्रोत : अमर उजाला