ज्येष्ठ शु.११/१२, कलियुग वर्ष ५११४
अण्णा हजारेजीके साथ हिंदु जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंकी भेंट
कोल्हापुर, ३० मई (संवाददाता) – बुधवारके दिन प्रातः ९ बजे शासकीय विश्रामधाममें हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे ज्येष्ठ समाजसेवक श्री. अण्णा हजारेजीकी सदिच्छा भेंट ली गई । हिंदु जनजागृति समितिके सर्वश्री मधुकर नाजरे एवं शिवानंद स्वामीने समितिके कार्यके विषयमें उन्हें जानकारी दी । उस समय श्री. हजारेजीको हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे ‘लव जिहाद’ एवं ‘धर्मांतर’ नामक दो ग्रंथ एवं ‘साप्ताहिक सनातन प्रभात’का अंक भेंट दिया गया । उस समय श्री. अण्णा हजारेजीने बताया, ‘‘समितिद्वारा दिए गए ग्रंथोंका वाचन मैं अवश्य करूंगा ।’’ ‘साप्ताहिक सनातन प्रभात’में छत्रपति शिवाजी महाराजके विषयमें दी गई जानकारी पढकर उन्होंने प्रेरित किया कि, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराजके अनुसार अब लडनेके लिए सिद्ध रहें ।’’ उस समय समितिके श्री. हेमंत कदम भी उपस्थित थे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात