अश्विन कृष्ण ७, कलियुग वर्ष ५११५
|
जम्मू : जम्मू कश्मीर में हुए दोहरे आतंकवादी हमले के विरोध में कल शुक्रवार को बीजेपी और शिवसेना ने जम्मू में बंद का आह्वान किया है। इस हमले के बाद पूरे देस में एक बार फिर पाकिस्तान के खलाफ रोष भर गया है।
हमले की जवाब में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीनों आतंकवादी मारे गए। वहीं इस हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित ९ जवान शहीद हो गए। इनमें सेना के ४ और पुलिस के ६ जवान हैं। हमले में २ नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है।
इस पूरे घटनाक्रम में एक लेफ्टिनेंट कर्नल परमजीत सिंह सहित १२ लोगों की मौत हुई और तीन आतंकी ढेर हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले हीरानगर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उसके बाद वे उधर से गुजर रहे एक ट्रक में चढ़ गए। ट्रक से सांबा पहुंचने के बाद उन्होंने सेना के कैंप पर हमला कर दिया। वे गोलीबारी करते हुए कैंप में घुस गए।
स्तोत्र : पंजाब केसरी