अश्विन कृष्ण ८ , कलियुग वर्ष ५११५
सनातन एवं प.पू. आसारामबापूअ. मुंबईके आजाद मैदानमें १९ सितंबरको प.पू. आसारामबापूके भक्तोंद्वारा किए गए व्यापक आंदोलनका समाचार दैनिक सनातन प्रभातमें प्रकाशित किया गया था । जिस अंकमें यह समाचार प्रकाशित किया गया था, श्री. अभय वर्तकने उन्हें वह अंक दिखाया । |
जोधपुर – यहांके कारागृहमें कथित लैंगिक शोषणके आरोपके संदर्भमें बंदी बनाए गए प.पू. आसारामबापूजीसे २५ सितंबरको संत महासभाका राष्ट्रीय अध्यक्ष पू. चक्रपाणि महाराज, संत समितिके महामंत्री आचार्य महामंडलेश्वर देवेंद्रगिरी महाराज, सुदर्शन प्रणालके स्वामी तथा संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके, सनातन संस्थाके प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक एवं प.पू. बापूजीके निकटवर्तीय श्री. अजय पाटिलने भेंट कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए ।
१. भेंटके प्रारंभमें प.पू. आसारामबापूजीने लंदन हवाई अड्डेपर अनेक घंटोंतक जांचका सामना करनेवाले योगतज्ञ रामदेवबाबाका स्मरण कर उनकी पूछताछ की । इस घटनाके विषयमें उन्होंने दुःख भी व्यक्त किया । उस समय वे बता रहे थे कि संतोंको सम्मान प्राप्त होने हेतु बडी लडाईका आयोजन करेंगे !
२. पू. चक्रपाणि महाराजने प.पू. आसारामबापूको बताया, भक्त दुःखी हैं ! इस बातपर प.पू. आसारामबापूने बताया, यह रचा गया षडयंत्र है तथा कालानुसार यह सामने आएगा !
३. प.पू. बापूजीकी शारीरिक स्थिति क्षीण हुई है, करनेवालोंके ध्यानमें यह बात आई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात