Menu Close

विश्व हिंदू परिषदद्वारा एकमतसे वारकरी संत सभामें जादूटोना विरुद्ध कानून निरस्त करनेकी मांग !

अश्विन कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५

जादूटोना विरुद्ध कानूनके विरोधमें सक्रिय हुई विश्व हिंदू परिषदका अभिनंदन

पंढरपुर – विश्व हिंदू परिषदद्वारा २४ सितंबरको आयोजित वारकरी संत सभामें जादूटोना विरुद्ध कानून निरस्त करनेकी एकमुखी मांग की गई है । विहिंपके ज्येष्ठ विधिज्ञ श्री. दादासाहेब बेंद्रेने कहा कि तेजीमें कानून करनेकी अपेक्षा श्रद्धाको आहत न करनेवाला प्रबोधन करना आवश्यक है । यह कानून हिंदुओंमें अंतर करनेका षडयंत्र है । विहिंपके केंद्रीय संपर्क मंत्री प्रा. व्यंकटेश आबदेवने कहा कि इस कानूनके पीछे हिंदूद्वेषकी राजनीति है । इस अवसरपर राष्ट्रीय वारकरी सेनाके भीष्माचार्य ह.भ.प. निवृत्ति महाराज वक्ते, बालयोगी नारायण सरस्वती ओतुरकर, ह.भ.प. अनिलकाका बडवे, ह.भ.प. जलगांवकर महाराज, ह.भ.प. शिवानंद भारती, श्री जयराम स्वामी वडगावकर, ह.भ.प. तुनतुने महाराज, ह.भ.प. विश्‍वेश महाराज बोडस, ह.भ.प. भास्करगिरी महाराजके साथ १०० से अधिक वारकरी उपस्थित थे । विहिंपके प्रांतमंत्री श्री. बाबूजी नाटेकरने भी सभामें मार्गदर्शन किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *