अश्विन कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५
जनपद अधिकारियोंको निवेदन देते समय समितिके कार्यकर्ता |
हिंदू धर्माभिमानियोंद्वारा ठाणे जनपद अधिकारियोंको निवेदन !
ठाणे – एक ओर शासन अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी कर रहा है, तो दूसरी ओर हिंदू संत एवं संगठनोंपर कार्यवाहीकी लाठी उठा रहा है । बहुसंख्यक हिंदुओंकी भावनाओंकी ओर अनदेखा कर केवल हिंदूद्वेषसे प.पू. आसारामबापूके समान संत, सनातन संस्थाके समान आध्यात्मिक संस्थाओंपर कथित आरोप लगाते हुए व्यर्थ ही उनकी अपरिमित अपकीर्ति की जा रही है । इसमें राजनेता, संगठन तथा समाचारमाध्यम सम्मिलित हैं । अतः योग वेदांत समितिके साधक तथा हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने हाल ही में जनपद अधिकारी पी. वेलरासुको यह निवेदन प्रस्तुत किया कि हिंदुओंकी भावनाओंकी ओर ध्यान देकर शासनको गंभीरतासे संत तथा हिंदूनिष्ठ संगठनोंकी अपकीर्ति रोकनेका विचार करना चाहिए, साथ ही धर्मपर आघात करनेवाला टोनाटोटका विरोधी अधिनियम निरस्त करना चाहिए ।
जनपद अधिकारियोंद्वारा निवेदनको गृह विभागकी ओर भेजनेका आश्वासन !
जनपद अधिकारी वेलरासुने निवेदन पूर्णरूपसे पढकर मांगोंको रेखांकित (अधोरेखित) किया । तदुपरांत वेलरासुने शिष्टमंडलको यह आश्वासन दिया कि ‘आपका कहना उचित है । मैं यह निवेदन त्वरित ही गृह विभागकी ओर भेजूंगा ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात