Menu Close

हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलकी ओरसे धारावीमें क्रांतिकारियोंके चित्रप्रदर्शनीका आयोजन

ज्येष्ठ शु ११/१२, कलियुग वर्ष ५११४

मुंबई, ३१ मई (संवाददाता) – हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलकी संयुक्त सहयोगसे २४ मईको महाराणा प्रतापसिंहकी जयंतीके उपलक्ष्यमें संत कैकैया मार्ग, धारावीमें तथा २८ मईको स्वतंत्रतासेनानी वि.दा. सावरकर जयंती एवं झांसीकी रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिनके उपलक्ष्यमें ९० फूट मार्ग धारावीमें क्रांतिकारियोंकी जानकारी देनेवाली विशाल चित्रप्रदर्शनीका आयोजन किया गया था । इस चित्रप्रदर्शनीको यहांके नागरिकोंद्वारा उत्तम प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।

इस प्रदर्शनीका उद्घाटन शिवसेनाके उपशाखाप्रमुख श्री. अशोक थोरात तथा आकाशगंगा सोसायटीके सचिव श्री. लक्ष्मण कदम इनके करकमलोंद्वारा किया गया । इस समय समितिके कार्यकर्ता श्री. प्रसाद मानकरने महाराणा प्रताप, स्वतंत्रतासेनानी सावरकर एवं रानी लक्ष्मीबाईद्वारा अपना जीवन किस प्रकारसे राष्ट्रकार्यको समर्पित किया गया इस विषयमें संक्षेपमें जानकारी दी । स्वतंत्रताप्राप्तिके पश्चात भी उसकी आवश्यकता प्रतीत हो रही है इसलिए प्रत्येक हिंदु अपने जीवनका दिनमें न्यूनतम एक घंटा तो राष्ट्र तथा धर्मकार्यके लिए दे, ऐसा आवाहन भी इस समय किया गया ।

इस प्रदर्शनीको शिवसेनाके भूतपूर्व विधायक श्री. बाबुराव माने, राष्ट्रवादी कांग्रेसके भूतपूर्व जनपद सचिव चंद्रकांत पोटे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेसके तालुका सचिव सुनिल कांबळे इत्यादि मान्यवरोंने भेंट देकर हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलके इस उपक्रमका गौरव किया ।

क्षणिकाएं :

१. अनेक युवक स्वयं प्रदर्शनीको भेंट देकर अपने मित्रोंको भी प्रदर्शनी देखने ले आएं ।

२. वज्रदलके सर्वश्री संजय चिंदरकर, प्रभाकर शेट्टी मल्ला, दिनेश कोंडविलकर, गंगाराम पुजारी एवं अन्य कार्यकर्ताओंने स्वयं प्रदर्शनी लगाते हुए ‘लव्ह जिहाद’ ग्रंथका वितरण किया ।

३. प्रदर्शनी देखने हेतु आए तीन दर्शक दैनिक ‘सनातन प्रभात’के सदस्य बन गएं ।

४. शिवराज्याभिषेक दिनके उपलक्ष्यमें २ जून २०१२ को ट्रांझिट कैंप  धारावीमें सायं. ६ से रात्रि १० इस समयमें इस प्रदर्शनीका आयोजन किया जानेवाला है ।

अभिमत :

श्री. बाबुराव माने, भूतपूर्व विधायक, शिवसेना : वर्तमान भोगवादके युगमें युवक तथा राजनेताओंद्वारा भी क्रांतिकारियोंकी ओर अक्षम्य अनदेखी हो रही है; परंतु हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलद्वारा इन क्रांतिकारियोंका इतिहास पुनः जिवित किया गया । उनके इस महान कार्यके लिए मैं उनके प्रति अत्यंत ऋणी हूं ।

२. श्री. शंकर येरोल्ला, धारावी : हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलद्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी निद्रित हिंदुओंको जागृत करनेकी दृष्टीसे स्तुत्य है ।

३. श्री. अशोक थोरात, उप-शाखाप्रमुख, शाखा क्र. १७७, शिवसेना : यह प्रदर्शनी अति उत्तम है तथा हिंदु जनजागृति समिति एवं वज्रदलके कारण हमें खरा इतिहास इस प्रदर्शनीद्वारा ज्ञात हुआ ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *