Menu Close

समितिद्वारा भिवंडीमें क्रांतिकारियोंकी विषयमें चित्रप्रदर्शनी !

ज्येष्ठ शु.१४, कलियुग वर्ष ५११४

 


रदर्शनी देखते हुए हिंदु सेनाके भिवंडी नगर अध्यक्ष श्री. अच्यूता शेट्टी, भूतपूर्व नगरसेवक
श्री. गोराडकर, भिवंडी नगर शिवसेना प्रमुख श्री. मिलिंद बल्लाळ एवं अन्य

मुंबई, ३० मई (संवाददाता) – हिंदुहृदयसम्राट स्वतंत्रतावीर सावरकरकी जयंतिके उपलक्ष्यमें भिवंडीके तिलक चौराहेपर हिंदु जनजागृति समितिद्वारा क्रांतिकारियोंकी जानकारीपर आधारित फ्लेक्स फलक प्रदर्शनीका आयोजन किया गया था । इस प्रदर्शनीको भिवंडीके ब्राह्मण गली, वाणी गली एवं कासार गलीके हिंदुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।

प्रदर्शनीके आरंभमें हिंदु सेनाके भिवंडी नगर अध्यक्ष श्री. अच्यूता शेट्टीने हिंदु धर्मशास्त्रानुसार नारियल तोडकर प्रदर्शनीका उद्घाटन किया । तत्पश्चात भिवंडी नगर शिवसेना प्रमुख श्री. मिलिंद बल्लाळद्वारा भारतमाता एवं स्वतंत्रतावीर सावरकरकी प्रतिमाको पुष्पमाला अर्पण की गई । इस अवसरपर भूतपूर्व नगरसेवक श्री. पांडुरंग गोराडकर, तिलक चौराहा मित्रमंडलके श्री. रामदास पाटील, श्री. दीपक वाघ, शेलारके शिवसेना शाखा प्रमुख श्री. रमेश गायकवाड भी उपस्थित थे ।

क्षणिकाएं

१. उद्घाटनके पूर्व प्रदर्शनीके लिए उपस्थित सभीने श्री अंबामाताके मंदिरमें आरती की।

२.प्रदर्शनीके स्थलपर सनातनद्वारा निर्मित उत्पाद तथा ग्रंथोंकी प्रदर्शनीका भी आयोजन किया गया ।

३. तिलक चौराहा मित्रमंडलद्वारा भी इस प्रदर्शनीके आयोजनमें योगदान दिया गया ।

अभिमत

१. श्री. मोहन बल्लाळ, शिवसेना नगर प्रमुख : क्रांतिकारियोंके विषयमें प्रदर्शनी देखकर मैं भावविभोर हो गया हूं । वर्तमान पीढीको धर्म क्या है ? हिंदु धर्मके देवी-देवताओंकी पूजाविधि कैसे करें ? देवालयमें देवतादर्शन कैसे करें ? इस प्रकारकी अत्यंत महत्त्वपूर्ण जानकारी अन्य कहीं भी उपलब्ध नहीं होती, परंतु वह इस प्रदर्शनीद्वारा उपलब्ध हुई ।

२. श्री. गोराडकर, भूतपूर्व नगरसेवक : क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी, धार्मिक ग्रंथ तथा पूजाके लिए उपयुक्त सामग्री मनमें धर्मभावनाको दृढ करनेवाली है ।

स्त्रोत दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *