ज्येष्ठ शु.१४, कलियुग वर्ष ५११४
श्री. गोराडकर, भिवंडी नगर शिवसेना प्रमुख श्री. मिलिंद बल्लाळ एवं अन्य
मुंबई, ३० मई (संवाददाता) – हिंदुहृदयसम्राट स्वतंत्रतावीर सावरकरकी जयंतिके उपलक्ष्यमें भिवंडीके तिलक चौराहेपर हिंदु जनजागृति समितिद्वारा क्रांतिकारियोंकी जानकारीपर आधारित फ्लेक्स फलक प्रदर्शनीका आयोजन किया गया था । इस प्रदर्शनीको भिवंडीके ब्राह्मण गली, वाणी गली एवं कासार गलीके हिंदुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।
प्रदर्शनीके आरंभमें हिंदु सेनाके भिवंडी नगर अध्यक्ष श्री. अच्यूता शेट्टीने हिंदु धर्मशास्त्रानुसार नारियल तोडकर प्रदर्शनीका उद्घाटन किया । तत्पश्चात भिवंडी नगर शिवसेना प्रमुख श्री. मिलिंद बल्लाळद्वारा भारतमाता एवं स्वतंत्रतावीर सावरकरकी प्रतिमाको पुष्पमाला अर्पण की गई । इस अवसरपर भूतपूर्व नगरसेवक श्री. पांडुरंग गोराडकर, तिलक चौराहा मित्रमंडलके श्री. रामदास पाटील, श्री. दीपक वाघ, शेलारके शिवसेना शाखा प्रमुख श्री. रमेश गायकवाड भी उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
१. उद्घाटनके पूर्व प्रदर्शनीके लिए उपस्थित सभीने श्री अंबामाताके मंदिरमें आरती की।
२.प्रदर्शनीके स्थलपर सनातनद्वारा निर्मित उत्पाद तथा ग्रंथोंकी प्रदर्शनीका भी आयोजन किया गया ।
३. तिलक चौराहा मित्रमंडलद्वारा भी इस प्रदर्शनीके आयोजनमें योगदान दिया गया ।
अभिमत
१. श्री. मोहन बल्लाळ, शिवसेना नगर प्रमुख : क्रांतिकारियोंके विषयमें प्रदर्शनी देखकर मैं भावविभोर हो गया हूं । वर्तमान पीढीको धर्म क्या है ? हिंदु धर्मके देवी-देवताओंकी पूजाविधि कैसे करें ? देवालयमें देवतादर्शन कैसे करें ? इस प्रकारकी अत्यंत महत्त्वपूर्ण जानकारी अन्य कहीं भी उपलब्ध नहीं होती, परंतु वह इस प्रदर्शनीद्वारा उपलब्ध हुई ।
२. श्री. गोराडकर, भूतपूर्व नगरसेवक : क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी, धार्मिक ग्रंथ तथा पूजाके लिए उपयुक्त सामग्री मनमें धर्मभावनाको दृढ करनेवाली है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात