Menu Close

प.पू. आसारामबापूजीके कथित समर्थकोंद्वारा न्यायाधीशको धमकीभरा पत्र

अश्विन कृष्ण १०, कलियुग वर्ष ५११५

कांग्रेसके राजनेता हिंदू संतों तथा हिंदूनिष्ठ संगठनोंकी अपकीर्ति करने हेतु किसी भी स्तरतक गिर सकते हैं; अतः हिंदुओंको ऐसा लगता है कि यह उनका ही षडयंत्र है !

  • प.पू. बापूजीके भक्त निर्मल मनके (पापभीरु) हैं !

  • प.पू. बापूजीद्वारा बताए गए साधनाके मार्गदर्शनके अनुसार भक्त पथक्रमण कर रहे हैं !

  • इस प्रकारके भक्त कभी भी अवैध मार्गका अनुकरण नहीं कर सकते !

जोधपुर – अल्पवयीन लडकीका कथित लैंगिक शोषण करनेके संदर्भमें प.पू. आसारामबापूको बंदी बनाया गया । तदुपरांत उन्हें पहले पुलिस कोठरी एवं तदुपरांत न्यायालयीन कोठरी देनेवाले जोधपुर जनपद न्यायालयके न्यायाधीश मनीषकुमार व्यासको धमकीभरा पत्र प्राप्त हुआ है । ‘मैं प.पू. आसारामबापूका भक्त हूं’,यह बतानेवाले किसी कथित भक्तने यह चेतावनी दी है कि ‘प.पू. बापूको कारागृहमें भेजकर आपने बडा पाप किया है, इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे । यदि प.पू. बापूजीको कारागृहसे त्वरित मुक्त नहीं किय गया, तो ध्यानमें रखें ।’ व्यासको टपालद्वारा कर्नाटकके गुलबर्गासे यह पत्र आया है । इस संदर्भमें परिवाद प्रविष्ट किया गया है तथा पुलिसने जांच आरंभ की है । धमकीके कारण न्यायाधीश व्यासकी सुरक्षामें वृद्धि की गई है ।

स्त्रोत : सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *