Menu Close

गीता पर हाथ रखकर श्रीनिवासन ने ली शपथ

अश्विन कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५

मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्री श्रीनिवासन भगवद्गीता पर हाथ रखकर न्यायाधीश पद की शपथ ली

मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्री श्रीनिवासन भगवद्गीता पर हाथ रखकर न्यायाधीश पद की शपथ ली

वाशिंगटन – भारतीय मूल के मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्री श्रीनिवासन ने शुक्रवार को भगवद्गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की दूसरी सबसे शीर्ष अदालत के न्यायाधीश पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट की खंडपीठ में शामिल होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं।

चंडीगढ़ में जन्मे ४६ वर्षीय श्रीनिवासन के माता-पिता १९७० में अमेरिका आकर बस गए थे। खचाखच भरे अदालती कक्ष में उन्हें जस्टिस सैंड्रा डे ओकॉनर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान उनके दोस्त, परिजनों के अलावा कानूनविद भी मौजूद थे। शपथग्रहण समारोह में श्रीनिवासन की मां सरोज श्रीनिवासन ने गीता पकड़ रखी थी जिस पर हाथ रखकर उन्होंने शपथ ली। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी अमृता सिंह भी मौजूद थीं। शपथग्रहण समारोह में समय से पहुंचने के लिए गुरशरण कौर हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही समारोह स्थल के लिए रवाना हो गई। विदित हो कि गत मई में अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से ९७-0 मतों से श्रीनिवासन को जज बनाए जाने की पुष्टि की थी।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *