अश्विन कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५
श्रीरामपुर (जिला नगर) में प.पू. आसारामबापूके समर्थनार्थ योग वेदांत समिति द्वारा आयोजित ‘सर्व सांप्रदायिक’ विराट संत सम्मेलन
संत सम्मेलनमें उपास्थित संत एवं मान्यवर |
श्रीरामपुर (जिला नगर) (वार्ता.) – देवताओंकी विडंबना, साधुसंतोंपर किए जानेवाले अश्लाघ्य आरोप, उनके साथ होनेवाले अपमानजनक व्यवहारके कारण आज देशकी स्थिति कठिन हो गई है । प.पू. आसारामबापूपर भी झूठे आरोप लगाकर उन्हें षड्यंत्रमें फंसाया गया है । प्रशासन हाथ धोकर संत तथा हिंदुत्ववादी संगठनोंके पीछे पडा है । संतशक्तिका अभीतक प्रशासनको अंदाज नहीं है । प्रशासन श्रद्धालुओंके मनमें बसे धर्मबीजपर बंदी नहीं लगा सकता । हिंदू धर्म तथा संतोंपर आरोप लगानेका साहस न करें, ऐसा विशाल संगठन स्थापित करना, समयकी मांग है, श्रीक्षेत्र देवगड स्थित ह.भ.प. भास्करगिरी महाराजने ऐसा मार्गदर्शन किया ।
श्रीरामपुर स्थित डावखर मंगल कार्यालयमें २८ सितंबरको आयोजित सर्व सांप्रदायिक विशाल संत सम्मेलनमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर ८०० से अधिक धर्माभिमानि हिंदू उपस्थित थे ।
संतोंका अपमान तथा देवताओंकी विडंबनाके विरुद्ध तत्परतासे आवाज उठानेवाली एकमेव सनातन संस्था ! – ह.भ.प. भास्करगिरी महाराज
धर्मकार्य करनेवाले अनेक संगठन एवं संत हैं; किंतु उनमें सनातन संस्थाका विशेष निर्देश करना पडेगा । सनातनका कार्य प्रखर तथा निर्भीक है । किसी भी संतका अपमान अथवा देवताओंकी विडंबनाके विरुद्ध तत्परतासे आवाज उठानेवाली सनातन संस्था एकमेव संस्था है, ह.भ.प. भास्करगिरी महाराजने ऐसे गौरवोद्गार व्यक्त किए । प्रशासनद्वारा देवपूजा, त्यौहार, तथा उत्सवपर बंदी लगानेका आयोजन निरस्त करने हेतु जादूटोनाविरोधी अधिनियमका सभी एकमतसे विरोध करें, उन्होंने ऐसा आवाहन भी किया ।
हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचार सबके सामने लानेवाला एकमेव सनातन प्रभात ! – ह.भ.प. व्यास महाराज
ह.भ.प. महेश व्यास महाराजने कहा, हिंदुओंपर होनेवाले आघातोंका समाचार सनातन प्रभात छोडकर कहीं भी पढनेको नहीं मिलता । हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचार सबके सामने प्रस्तुत करनेवाला सनातन प्रभात एकमेव दैनिक है ।
प.पू. बापूपर लगे तथ्यहीन आरोप प्रसिद्धिमाध्यमोंकी आसुरी प्रवृत्ति ! – ह.भ.प. महंत रामगिरीजी महाराज
श्रीक्षेत्र सरलाबेटके ह.भ.प. महंत रामगिरीजी महाराजने कहा, प.पू. आसारामबापूने करोडों लोगोंको व्यसनमुक्त कर अनेक लोगोंके टूटनेवाले घर बचाए हैं । कई स्थानोंपर बालसंस्कारवर्ग आरंभ किए हैं । ‘वैलेंटाईन डे’ बंद कर ‘मातृ-पितृ पूजन दिन’ का आरंभ किया । प्रसिद्धिमाध्यम ये विधायक कार्य क्यों देख नहीं पाते ? प.पू. बापूपर प्रसिद्धिमाध्यमों द्वारा किए जानेवाले तथ्यहीन आरोप, उनकी आसुरी प्रवृत्तिके निदर्शक ही हैं । प.पू. बापूके स्वदेशी आंदोलनके कारण विदेशी आस्थापनों एवं शासनकर्ताओंकी होनेवाली हानिके कारण ही उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया । धर्मसत्ता राजसत्तासे श्रेष्ठ है । सत्ताके सामर्थ्यसे साधनाका सामर्थ्य अधिक है । साधुसंतोंको कष्ट दिया, तो विनाश अटल है, प्रशासन यह ध्यानमें रखे ।
प.पू. बापूका समर्थन कर उनके विरुद्ध रचा षड्यंत्र निरस्त करें ! – श्री. सुनील घनवट, हिंदू जनजागृति समिति
हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटने कहा, प.पू. आसारामबापूपर किए जानेवाले तथ्यहीन आरोप हिंदू संत तथा हिंदुत्ववादी संगठनोंकी अपकीर्ति करनेका षड्यंत्र है । ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रतिवर्ष ८ लाखसे अधिक हिंदुओंका धर्मांतर किया जाता था । प.पू. बापूने धर्मांतरितोंको पुन: हिंदू धर्ममें लानेका कार्य आरंभ किया है । हिंदू जनजागृति समिति प.पू. बापूका जोरदार समर्थन करती है । अन्य संप्रदाय तथा संगठन भी प.पू. बापूका समर्थन करें, तथा उनके विरुद्ध रचा गया षड्यंत्र निरस्त करें ।
सम्मेलनमें उपस्थित मान्यवर : ह.भ.प. शिवाजी महाराज देशमुख, ह.भ.प. सुनील गिरीजी महाराज, ह.भ.प. बाबासाहेब महाराज उंडे, ह.भ.प. भानुदास महाराज बोरुडे, ह.भ.प. बडधे महाराज, ह.भ.प. कृष्णा महाराज मते, ह.भ.प. महेश महाराज व्यास, ह.भ.प. राजूभाई महाराज, ह.भ.प. साई सिद्धगिरी महाराज, ह.भ.प. अण्णा महाराज दौंड, ह.भ.प. विश्वनाथ महाराज डहाळे, ह.भ.प. रामदास महाराज शास्त्री, ह.भ.प. कृष्णा महाराज मते, ह.भ.प. कर्डिले महाराज तथा अन्य ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात