अश्विन कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५
|
जम्मू – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल को यह कहने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जोरदार हमला बोला कि जम्मू-कश्मीर चार मुद्दों पर भारतीय गणराज्य में ‘शामिल हुआ था और उसका विलय नहीं हुआ था ।’
मोहन भागवत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हो चुका है और इसमें अब कोई परिवर्तन संभव नहीं है। भागवत ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर का विलय बाकी भारत से किसी राज्यारोहण संधि के चलते नहीं हुआ । कश्मीर प्राचीन काल से ही हमारा रहा है। विलय अपरिवर्तनीय और अटल है ।’ उन्होंने यह बात रविवार शाम जम्मू के परेड ग्राउंड में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने उमर का नाम लिये बिना उनके उस बयान की आलोचना की, जो उन्होंने यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दिया था ।
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने हाल में आयोजित बैठक में कहा था, ‘जबकि बाकी सभी रियासत भारतीय गणराज्य में शामिल हुई और बाद में उनका विलय हो गया, जम्मू-कश्मीर केवल भारतीय गणराज्य में शामिल हुआ था और उसका विलय नहीं हुआ था । इसी के चलते हमारा एक विशेष दर्जा है, हमारा राज्य का अलग ध्वज है और संविधान है।’
स्त्रोत : आज तक