अश्विन कृष्णपक्ष १३, कलियुग वर्ष ५११५
कोच्चि – केरल के युवाओं को कश्मीर स्थित आतंकी शिविर में भर्ती करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की विशेष अदालत ने लश्कर आतंकी टी नजीर समेत १३ को दोषी करार दिया है। जबकि पांच अन्य को रिहा कर दिया गया। विशेष जज एस विजय कुमार ४ अक्टूबर को सजा की घोषणा कर सकते हैं।
केरल के युवाओं को आतंकी शिविरों में भर्ती कर उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करने के इस मामले का वर्ष २००६ में भंडाफोड़ हुआ था। राज्य पुलिस द्वारा कन्नूर जिले के एडाक्कड़ में इस बाबत केस दर्ज किया गया, जिसकी जांच बाद में एनआइए को सौंप दी गई। जांच एजेंसी ने फरवरी, २०११ को गिरफ्तार सभी १८ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। मंगलवार को ये सभी अदालत में मौजूद थे। वहीं, इस मामले के दो अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
स्त्रोत : जागरण