Menu Close

अनधिकृत पशुवधगृहके (कसाईखानेके) विरुद्ध नालासोपारामें (ठाणेमें) हिंदू एकत्रित आए !

अश्विन कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११५

  • गोवंशकी हत्या रोकने हेतु ‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है, यह जानें !

  • नालासोपारामें गोहत्या प्रतिबंध जनजागृति फेरी

जनजागृति फेरी हेतु एकत्रित आए हिंदूनिष्ठ

जनजागृति फेरी हेतु एकत्रित आए हिंदूनिष्ठ


नालासोपारा (ठाणे) – यहांके वाजा मुहल्ला परिसरमें अनधिकृत पशुवधगृहोंकी संख्या बढ रही है तथा वहां भारी संख्यामें गायों एवं बैलोंको मारा जा रहा है । इसके निषेधार्थ नालासोपाराके हिंदुओंने संगठित होकर आंदोलन किया । (गोहत्याके विरुद्ध संगठित होनेवाले हिंदुओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

२९ सितंबरको संध्या समय ५ बजे यहांके हनुमान मंदिरसे नालासोपारा पुलिस थानेतक हिंदुओंने गोहत्यापर प्रतिबंध लगाने हेतु जनजागृति फेरी निकाली थी । इस फेरीमें सहस्रोंकी संख्यामें हिंदू सम्मिलित हुए थे । फेरीमें मुख्य रूपसे निर्भयरत्न महाराजकी वंदनीय उपस्थिति थी । फेरीमें जैन समाज, गायत्री परिवार, बाप्पा सीताराम समाज, गुजराती समाज, स्वामी लक्ष्मी नारायण मंदिर, योग वेदान्त समिति, पतंजली योग, सनातन संस्था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि आध्यात्मिक एवं हिंदूनिष्ठ संगठन सम्मिलित थे ।

इस अवसरपर हिंदुओंने नालासोपारा पुलिस थानेमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुल महाजनको निवेदन दिया । इस निवेदनमें कहा है कि पिछले वर्ष बकरी ईदको आप कानूनका पालन करनेमें अकार्यक्षम थे तथा हत्याके लिए ले जाए जानेवाले बैलोंको छोड दिया गया था; परंतु अब वाजा मुहल्ला परिसरमें अनधिकृत पशुवधगृहोंकी संख्या बढ रही है तथा वहां भारी संख्यामें गोवंशकी हत्या हो रही है । यदि यह ऐसा ही चलता रहा, तो हिंदू-मुसलमान समाजके संबंधोंमें अडचन आनेकी संभावना है । यह कृत्य वसई-विरार महानगरपालिकाके भूतपूर्व उपमहापौर समीर डांगेके परिसरमें चालू है । ऐसा प्रश्न उत्पन्न हुआ है कि कहीं भूतपूर्व महापौरकी ओरसे उन्हें सुरक्षा तो नहीं दी गई है । (यह कहना तो साहसपूर्ण होगा कि परिसरमें अनधिकृत पशुवधगृहमें गोवंशाकी हत्या हो रही है, यह पुलिसकर्मियोंको समझमें नहीं आ सकता । पुलिस इसपर स्वयं आगे आकर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? ‘हिंदू राष्ट्र’ में  गोवंशकी हत्या करना प्रतिबंधित होगा एवं गोहत्या करनेवाले व्यक्तिको कठोर दंड दिया जाएगा । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *