Menu Close

विदेशी मुद्राके लालचमें होनेवाले गोवंशकी हत्या रोकें ! – गोप्रेमियोंद्वारा मांग

अश्विन कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११५

गोहत्या प्रतिबंधित करने हेतु आजाद मैदानमें अनशन !

मुंबई (वार्ता.) – इस देशकी सरकार विदेशी मुद्राके लालचके कारण प्रचुर संख्यामें देशके गोवंशकीें हत्या कर रही है; परंतु इसके दुष्परिणाम पूरे देशको भोगने पड रहे हैं । इसके कारण देशकी अर्थव्यवस्थाका केंद्रबिंदू कृषिक्षेत्र वीरान हो रहा है तथा देशकी जनताका स्वास्थ्य भी संकटसे घिर गया है । अतः तत्काल गाय एवं गोवंशकी हत्या रोकनेकी प्रमुख मांगको लेकर २ अक्तूबरसे अन्याय निवारण निर्मूलन सेवा समितिके अध्यक्ष श्री. राजाभाऊ शेठके साथ कुल मिलाकर ५ लोग आजाद मैदानमें दो दिनके अनशनपर बैठे हैं ।

अनशनके प्रथम दिवसपर प्रसारमाध्यमोंसे बोलते हुए श्री. राजाभाऊ शेठने कहा-

१. कृषि एवं गोवंश एक-दूसरेके पूरक होते हैं । इसमें एक घटककी हानि दूसरे घटकके लिए मारक सिद्ध होती है । वर्तमान समयमें गोवंशहत्याके कारण हो रही कृषिक्षेत्रका सत्यानाश भारतको आर्थिक खाईमें धकेलनेवाला सिद्ध होगा !

२. मनुष्यपर तीन माताओंका ऋण होता है । एक जन्मदात्री माता, दूसरी भूमाता एवं तीसरी बचपनसे वृद्ध होनेतक हम जिसका दूध प्राशन कर स्वस्थ  जीवन जीते हैं, वह गोमाता ! इस गोमाताकी हत्या कर कृतघ्न न बनें !

३. गाय एवं गोवंशके प्रति धार्मिक भावनाएं हैं । करोडों हिंदुओंके श्रद्धास्थानमें विराजमान गायकी हत्या कर धार्मिक भावनाओंको आहत करना त्वरित रोकें ।

स्त्रोत : सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *