अश्विन कृष्ण १४ / अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११५
खरगौन – कस्बे में बस स्टैंड के समीप स्थित खेड़ापति माता मंदिर की मूर्ति को तोड़फोड़ कर माता के वस्त्रों को जला दिया गया। सुबह के समय जब श्रद्धालु जल चढ़ाने और पूजन करने पहुंचे तब जाकर इस घटना की जानकारी मिल सकी। पूजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा कि मूर्ति की आंखें भी गायब हैं। समीप ही अध जले वस्त्र भी मिले और मूर्ति के पास रखी तलवार से मंदिर में रखी धर्म पेटी को तोड़ने का प्रयास किया गया। इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने आरक्षक राजकुमार शर्मा को दी। इसके बाद बरेली के एसडीओपी एसएस कुशवाह एवं टीआई राकेश जैन ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में रात्रि में मोहन पंडा आया करता था। इस दौरान पुलिस ने मोहन पंडा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
स्त्राेत : पत्रीका. कॉम