अश्विन शुक्ल १ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिका सहभाग
झज्जर (हरियाणा) – यहांके जसौर खेडी गांवमें स्थानीय हिंदुत्ववादी श्री. किशन आर्यके माध्यमसे आयोजित हिंदुत्ववादियोंकी बैठकमें हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु सर्वानुमते कार्य करनेका निश्चय किया गया । बैठकमें झज्जर जिलेके आर्य समाज, पतंजली योगपीठ, भारत स्वाभिमान संगठन, हिंदू जनजागृति समिति, तथा जिलेके कट्टर युवा हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता, कुल ७० लोगोंकी उपस्थिति थी । श्री. आर्यने कहा, सैकडों वर्षोंमें हिंदुओंकी जितनी हानि नहीं हुई, उससे कई गुना अधिक हानि पिछले ६७ वर्षोंमें कांग्रेसवालोंने की । अब समय आ गया है, अपना पद, पक्ष, संगठन सब भूलकर हिंदू के नामपर इकट्ठा आकर लडनेका, एक समान सूत्रके आधारपर धर्महेतु कार्य करनेका ।
राजस्थानसे आए श्री चंद्रभानने कहा कि २३ वर्षकी आयुमें झांसीकी रानीने इतिहासकी रचना की; किंतु आजका युवक बोर्नविटा पीकर सो गया है । मोमबत्ती हाथमें लेकर मोर्चा आयोजित करनेसे कुछ साध्य नहीं होगा । आज समाजको वैचारिक क्रांतिकी आवश्यकता है ! स्वामी विवेकानंदने कहा था कि जब -जब राजनैतिक अधोगति होती है, तब-तब धर्म उसे सबल बनाता है । आज केवल मोदी ही, `मैं राष्ट्रवादी हिंदू हूं’, ऐसा खुले आम कहते हैं । पूर्वमें भारत विश्वकी लाज रखता था, किंतु आज भारतकी लाज रखनेका समय आया है । उसका उत्तर है, व्यक्तिसे व्यक्तिको जोडना ।
तदुपरांत हिंदू जनजागृति समितिके श्री. दैवेश रेडकरने उपस्थित हिंदुओंको इकट्ठा आनेका आवाहन किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात