अश्विन शुक्ल २ , कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – सोमालिया और लीबिया में अलकायदा और अल शबाब के आतंकियों के खिलाफ अमेरिकी सेना ने कार्रवाई की है । लीबिया और सोमालिया में नेवी कमांडो सील की इस छापेमारी में मोस्ट वांटेड अनस अल लिबी पकड़ा गया है, जबकि अल शबाब के कमांडर के ढेर होने की खबर है ।
पेंटागन अधिकारियों के मुताबिक इस ऑपरेशन में सोमालिया के अल-शबाब और अल-कायदा से जुड़े आतंकियो को निशाना बनाया गया । ये छापेमारी इस्लामी समूह अल शबाब के मोस्ट वांटेड सरगनाओं को पकड़ने के उद्देश्य से किए गए थे । अधिकारियों ने अभी तक इस कार्रवाई की पूरी जानकारी नहीं दी है । अलकायदा से जुड़ा सोमालिया का इस्लामी समूह अल शबाब ने पिछले महीने नैरोबी के वेस्टगेट मॉल हमले की जिम्मेदारी ली थी । इस हमले में ६० से अधिक लोग मारे गए थे ।
इस छापेमारी में अल शबाब के एक कमांडर के ढेर होने की खबर है । अधिकारियों के मुताबिक इसमें कोई भी अमेरिकी कमांडो घायल नहीं हुआ है । उन्होंने माना कि इस तरह के हमले कई जोखिमों से भरे होते हैं, लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि इसमें किसी नागरिक को कोई नुकसान ना हो ।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कीनिया में शॉपिंग मॉल हमले से अमेरिका बेहद चिंतित है । इसी के मद्देनजर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का ये कदम उठाया गया ।
उधर, लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक दूसरी कार्रवाई में मोस्ट वांटेड आतंकी अनस अल लिबी को पकडा गया है । एफबीआइ ने उस पर ५ मिलियन अमेरिकी डॉलर का ईनाम रखा है । अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों कार्रवाई एक-दूसरे से संबंधित थे या नहीं । वेस्टगेट हमले में अल लिबी के हाथ होने की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है । अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अल लिबी को लीबिया से बाहर ले जाया गया है । वह अभी अमेरिकी हिरासत में है और जिंदा है ।
स्त्रोत : आज तक