अश्विन शुक्ल ३, कलियुग वर्ष ५११५
|
वारकरी एवं धर्माचार्योंने शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेसे (मध्यमें) भेंट की, वह क्षण |
मुंबई :वारकरी संगठनोंके प्रमुख पदाधिकारी एवं धर्माचार्योंने ४ अक्तूबरको श्री. उद्धव ठाकरेसे उनके ‘मातोश्री’ निवासस्थानपर भेंट की । उस समय उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि धर्मपर आघात करनेवाले कानूनको मैं आंख मूंदकर कभी समर्थन नहीं दूंगा । शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेने निश्चित रूपसे कहा कि जबतक हिंदू धर्माचार्य, वारकरी संगठन तथा हिंदूनिष्ठ संगठनोंकी शंकाओंका निर्मूलन नहीं होता, तबतक शिवसेना जादूटोनाविरोधी कानूनको समर्थन नहीं देगी । इस अवसरपर शिवसेनाके नेता सांसद श्री. संजय राऊत उपस्थित थे ।
इस अवसरपर महामंडलेश्वर पू. विश्वेश्वरानंदजी, पू. गोविंददेवगिरी महाराज (पूर्वाश्रमके आचार्य किशोरजी व्यास),वारकरी महामंडलके ह.भ.प. प्रकाश महाराज जवंजाल, ह.भ.प. रामेश्वरशास्त्री महाराज, निवृत्त न्यायाधीश श्री. सुधाकर चपलगांवकर, ज्येष्ठ विधिज्ञ श्री. सुरेश कुलकर्णी, राष्ट्रीय वारकरी सेनाके कोकण प्रांताध्यक्ष ह.भ.प. बापू महाराज रावकर, प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री. धुंडीराज पाठक एवं वांद्रेके ज्ञानेश्वर महाराज मंदिरके ह.भ.प. रामदास महाराज बली उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात