अश्विन शुक्ल ४ , कलियुग वर्ष ५११५
|
हरिद्वार- के मंदिरों व रेलवे स्टेशन को लश्करे तयैबा की बम से उड़ाने की धमकी के बाद, अब खालिस्तान कंमाडो फोर्स की तरफ से अमृतसर के दुर्गयाना मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गर्इ है। धमकी भरा पत्र के सी एफ के लैटरपैड पर लिखा गया है। डीसीपी कौसतुभ शर्मा ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया।
पंजाब केसरी की खबर के अनुसार, करीब तीन हफ़्ते पहले केसीऐफ के लैटरपैड पर आए धमकी भरे पत्र को आज पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया है। मंदिर कंपलैक्स की अलग.अलग स्थानों पर स्पैशल फोर्स तैनात की गई है और जगह.जगह पर लोगों के सामान की जांच की जा रही है। निर्दोष लोगों की याद में एक यादगार बनाए जाने के ऐलान उपरांत आतंकवादी संगठन ने मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।
डीसीपी कौसतुभ शरमा ने बताया कि मंदिर कंपलैक्स में सपैशल फोर्स तैनात करन साथ साथ सिवल वर्दी में भी टीमें को तैनात किया गया है।
स्त्रोत : Niti Central