हिन्दुओ, इस सफलताके लिए भगवान श्रीराम के चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
मुंबई – हिन्दुआेंके वैध मार्गानुसार किए निषेध से ‘टचटैलेंट डॉट कॉम’ (Touchtalent.com) सामाजिक जालस्थल पे प्रकाशित किए गए देवताआेंका अनादर करनेवाले चित्र हटाए गए है ।
हिन्दुआेंकी धर्मभावना की तरफ ध्यान देने तथा उसपर उचित कार्यवाही करने के लिए हम ‘टचटैलेंट’ की टीम का भी अभिनन्दन करते है ।
मुंबई – ‘टचटैलेंट डॉट कॉम’ (Touchtalent.com) सामाजिक जालस्थल से प्रकाशित होनेवाले हास्यचित्र में श्रीराम, सीतामाता, लक्ष्मण एवं श्री हनुमानजी की विडम्बना की गई है । इस में श्रीराम, सीतामाता, लक्ष्मण एवं श्री हनुमानजी को आधुनिक वेशभूषा में दर्शाया गया है ।
धर्माभिमानियों ने इस बातपर हिन्दू जनजागृति समिति का ध्यान केन्द्रित किया । समितिद्वारा ‘टचटैलेंट डॉट कॉम’ जालस्थलके संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रसाद अंकित को पत्र लिखकर इस विडम्बनाकी कल्पना दी गई एवं सम्बन्धित हास्य चित्र जालस्थलसे निकालनेकी विनती की गई । जालस्थलकी कृत्य भारतीय दण्ड विधानके अनुसार दण्डनीय अपराध है, इसका भान भी उन्हें करा दिया । तब भी जालस्थलसे कुछ भी प्रतिसाद नहीं मिला ।