Menu Close

भाजपा लाएगी कांग्रेस के खिलाफ चार्जशीट

अश्विन शुक्ल  , कलियुग वर्ष ५११५


दिल्‍ली – पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो जाने के बाद भाजपा ने अब भ्रष्टाचार, महंगाई व कुशासन समेत जनता के मुद्दों पर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

पार्टी ने दिल्ली समेत पांचों राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ चार्जशीट लाने का ऐलान किया है। भाजपा ने पांचों राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है।

दिल्ली, राजस्थान व मिजोरम के लिए प्रस्तावित चार्जशीट वहां की कांग्रेस सरकारों के कामकाज पर केंद्रित होगी।

पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस के खिलाफ तैयार हो रही चार्जशीट में केंद्र की यूपीए सरकार के पक्षपात के कारण इन राज्यों को हुए नुकसान को शामिल किया जाएगा।

इन सभी में यूपीए सरकार का कुशासन, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे प्राथमिकता से शामिल रहेंगे। इन सभी राज्यों में नरेंद्र मोदी समेत प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं।

भाजपा का चुनावी प्रचार एक नवंबर से जोर पकड़ेगा। छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से १७ नवंबर तक केंद्रीय नेता प्रचार में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में १२ नवंबर से २३ नवंबर, राजस्थान में १७ नवंबर से २९ नवंबर और दिल्ली व मिजोरम में २१ नवंबर से दो दिसंबर तक राष्ट्रीय नेता प्रचार करेंगे।

मोदी के साथ ही लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत सभी राष्ट्रीय नेता इन चुनावों के लिए प्रचार करेंगे। नकवी ने दावा किया कि चार राज्यों में भाजपा की ही सरकारें बनेंगी जबकि मिजोरम में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

पार्टी ने इन सभी राज्यों में अधिकतर पोलिंग बूथों पर कार्यकर्ता नियुक्त कर दिये हैं। दिल्ली में ११,७६३ पोलिंग बूथों पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया गया है।

इस बार नामांकन पत्रों को लेकर चुनाव आयोग के नये प्रावधानों के मद्देनजर भाजपा ने प्रदेश इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि उम्मीदवार नामांकन पत्र में एक भी कॉलम खाली न छोड़ें।

नये प्रावधान के तहत एक भी कॉलम खाली छोड़ने पर नामांकन पत्र रद्द हो जाएगा। प्रदेश संगठनों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ‘राइट टू रिजेक्ट’ को लेकर जानकारी देने को कहा गया है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *