Menu Close

नैरोबी के हमलावरों पर यूएस कमांडो ने बोला धावा, अलकायदा का एक सरगना अरेस्ट, एक की मौत !

अश्विन शुक्ल ५  , कलियुग वर्ष ५११५


अमेरिकी सील कमांडो ने केन्या के मॉल पर आतंकी हमला करने वाले अल शबाब के सदस्‍यों पर धावा बोल दिया है। अल शबाब ने कहा है कि रात के अंधेरे में विदेशी ताकतों ने उसके ठिकाने पर सैन्य हमला किया है। इसमें उसका एक लड़ाका मारा गया। लीबिया और सोमालिया में नेवी कमांडो सील की इस छापेमारी में मोस्ट वांटेड अनस अल लिबी पकड़ा गया है, जबकि अल शबाब के कमांडर के ढेर होने की खबर है |

अल कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल शबाब के प्रवक्ता शेख अब्दिआसिस अबू मुसाब ने शनिवार को कहा कि बरवे में सागर तट पर एक घर में उसके ठिकाने पर पश्चिमी ताकतों ने हमला किया है। बरवे सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से १८० किलोमीटर दक्षिण में है। यह पता नहीं चल सका है कि बरवे स्थित ठिकाने को क्यों निशाना बनाया गया है। सोमालिया तट के पास विदेशी नौसेनाओं के साथ करीब २० साल से झड़पें हो रही हैं, लेकिन विदेशी नौसेनाओं ने कभी एक साथ मिल कर हमले की कोशिश नहीं की।

केन्या के सैनिक सोमालिया के दक्षिण में तैनात हैं। इन्हीं को हटाने के लिए अल शबाब के आतंकियों ने नैरोबी के मॉल पर हमला किया था जिसमें ६७  लोग मारे गए थे। अबू मुसाब ने बताया कि पश्चिमी हमलावरों को अल शबाब के लड़ाकों ने खदेड़ा तो वे अपने हथियार, तथा दवाएं छोड़कर भाग गए।

उसने बताया कि हमले में हेलिकॉप्टर या विमानों का उपयोग नहीं किया गया। जनवरी में फ्रांस ने अपने बंधक छुड़वाने के लिए अल शबाब के ठिकानों पर हमले के लिए हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया था। कई स्थानीय नागरिकों ने बताया कि भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाज से उनकी नींद खुली।

गौरतलब है कि कल ही नैरोबी वेस्टगेट हमले में शामिल आतंकियों की पहली वीडियो फुटेज सामने आई है। इस फुटेज में मॉल में चहलकदमी करते हथियारबंद आतंकियों को देखा जा सकता है।
अमेरिकी सैनिक सूत्रों ने सील की कार्रवाई की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने किसी तरह की और जानकारी देने से इंकार किया है। न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सील की इस कार्रवाई को नैरोबी में हुए हत्याकांड पर अमेरिकी प्रतिक्रिया के रप में देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सील कमांडो ने नैरोबी में पिछले दिनों वेस्टगेट मॉल में हमले की साजिश में मुख्य भूमिका निभाने वाले अल शबाब के इस नेता को घंटे भर चले भीषण संघर्ष के बाद अपने गिरफ्त में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक सोमालिया के तटवर्ती शहर वारवे के समुद्र तट पर अमेरिकी कमांडो और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हुई। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि पकड़े गए आतंकवादी नेता को सील टीम ने जिंदा रखा है या मार दिया है।

अमेरिका के एक अन्य विदेशी सैनिक अभियान के तहत कल लीबिया में अलकायदा के एक बडे नेता अनस अल लिबी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था। लिबी की १९९८ में तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हुए बम विस्फोट के मामले में तलाश है। हालांकि लिबी के बारे में सूत्रों ने किसी तरह की जानकारी देने से इंकार किया है।
एक स्थानीय अखबार को दिए इंटरव्यू में अल मुसाब ने कहा, "हमने सफेद काफिर सैनिकों की गोलियों और बमों का मुकाबला किया और उन्हें अपनी नावों पर वापस लौटने के मजबूर कर दिया। इस हमले में हमारा एक आतंकी मारा गया है, लेकिन काफिरों का मिशन फेल हो गया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर . कोम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *