Menu Close

गूगल सर्च में भी नरेंद्र मोदी पड़े राहुल गांधी पर भारी

अश्विन शुक्ल ६ , कलियुग वर्ष ५११५


नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सर्च इंजन गूगल पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने यहां भी राहुल गांधी को पछाड़ दिया है। मोदी की लोकप्रियता का डंका यहां भी बखूबी बज रहा है।

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंडिया द्वारा एक मार्च २०१३ से ३१ अगस्त २०१३ के बीच कराए गए सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। इसमें इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले १० प्रमुख राजनेताओं में नरेंद्र मोदी पहले पायदान पर हैं और राजनीतिक दलों में भी भारतीय जनता पार्टी अव्वल है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। इस इंटरनेट सर्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक पायदान ऊपर है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चौथे स्थान पर हैं। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठवें स्थान पर और बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज नौंवे और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इस सूची में १०वें पायदान पर हैं।

इस इंटरनेट सर्च में पार्टी के मामले में पहले नंबर पर भाजपा , उसके बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना का नंबर आता है। सर्च किए गए टॉप १० नेताओं में से चार कांग्रेस और दो भाजपा के नेता शामिल हैं।

इसके अलावा गूगल इंडिया के सर्वे में बताया गया है कि देश के ४२ फीसद शहरी मतदाता अभी तक किसे वोट देना है ये तय नहीं कर पाए हैं। ३५ फीसद वोटरों का कहना है कि वह पार्टी को देखकर वोट देंगे, जबकि ३६ फीसद वोटरों का कहना है कि वह स्थानीय प्रत्याशी के हिसाब से मतदान करेंगे। सबसे रुचिकर बात ये है कि ११ फीसद वोट इस बात पर निर्भर करते हैं कि किस पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *