अश्विन शुक्ल ६ , कलियुग वर्ष ५११५
अलवर – डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम ने प.पू. आसारामजी बापू के बचाव में उतरते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि प.पू. आसारामजी बापू ने बलात्कार किया होगा। रहीम ने प.पू. आसारामजी बापू पर लगे बलात्कार के मामले में बोलते हुए कहा कि बुरे कर्म करने वाले संत नहीं होते। उन्होंने कहा कि प.पू. आसारामजी बापू मामलें में सच्चाई भगवान को ही पता होगा और इस मामलें की जांच चल रही है और सच्चाई जल्द ही सबके सामने आ जाएगी।
रहीम सिंह ने कहा है कि बुरे कर्म करने वाले संत नहीं होते। संत राम रहीम सिंह ने अलवर के नंगली सर्किल पर सफाई कार्य अभियान का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संत कभी बुरा काम नहीं करते क्योंकि लाखोकरोड़ों भक्तों की भावना संत से जुड़ी होती है। अगर संत ही ऐसा काम करेगा तो आमजन को कौन अच्छे संदेश देगा।
महिलाओं पर बढते अत्याचारो पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अबला बनकर नहीं सबला बनकर जीना चाहिये। उनके आश्रम द्वारा युवाओं द्वारा फार्म भरवा कर शपथ दिलाई जा रही हैं कि वे महिलाओं से अत्याचार एवं छेडख़ानी नहीं करेंगे। कई स्थानों पर लडकियों एवं महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिये मार्शल आर्ट के कैम्प भी लगाये जा रहे है।
स्त्रोत : पंजाब केसरी