Menu Close

पत्नी की हत्या के मामले में बीएसपी विधायक पर कसा शिकंजा ।

अश्विन शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५


नई दिल्ली – बीएसपी विधायक की पत्नी की हत्या के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ आ गया है। बुलंदशहर के बीएसपी विधायक हाजी अलीम खुद शक के दायरे में आ गए हैं। पुलिस ने हाजी अलीम को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बुधवार को दिल्ली के न्यू जाफराबाद में विधायक की पत्नी की हत्या की हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त विधायक महोदय हज की यात्रा पर गए हुए थे लेकिन अब दिल्ली लौट आए हैं । पुलिस को शक है कि हत्यारों की घर में फ्रेंडली एंट्री हुई और घर के अंदर जिस तरह के हालात थे वो लूटपाट के नहीं बल्कि लूटपाट जैसा दिखाने की कोशिश थी।

बीएसपी विधायक की पत्नी रेहाना की हत्या के केस में पेंच ही पेंच हैं जिससे शक की सुई और गहरा रही है। घर में हत्यारों की फ्रेंडली एंट्री से लेकर तमाम ऐसे हालात दिख रहे हैं जो बता रहे हैं कि हत्या के पीछे कुछ न कुछ पेंच जरूर हैं।

मामले में कई सवाल उठ रहे हैं – चाकूओं से ६ बार गोदने और गोली मारने के पीछे क्या मकसद हो सकता है? मकसद लूटपाट था तो घर में लूटपाट के निशान क्यों नहीं? विधायक की गैरहाजिरी में घर में फैंडली एंट्री किन लोगों की? पुलिस को घर से चाय के दो खाली गिलास मिले, इसका क्या मतलब है? विधायक के रिश्ते का तो कोई पेंच नहीं?

जिन हालातों में हत्या हुई, वह इशारे कर रहे हैं कि घर में एंट्री फ्रेंडली थी। सवाल है जब एंट्री फ्रेंडली थी तो हत्या के पीछे मकसद क्या हो सकता है, इसलिए शक की सुई विधायक की तरफ घूम गई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए बीएसपी विधायक हाजी अलीम चौधरी को बुला लिया है।

स्त्रोत : आज तक 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *