अश्विन शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली (एसएनएन) – राजधानी के चांदनी चौक में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ की शूटिंग के दौरान भगवान शिव के वेश में एक व्यक्ति को रिक्शा चलाते हुए दिखाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। इस केस में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार शख्स फिल्म का सहायक निर्देशक बताया जा रहा है। दर्ज केस में आमिर खान और राज कुमार हिरानी का भी जिक्र है।
गिरफ्तार व्यक्ति को कोतवाली थाने ले जाने के बाद पुलिस पर कई तरफ से दबाव बनाने की कोशिश की गई लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह के दबाव के सामने झुकने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को चांदनी चौक में टाउन हॉल की तरफ से आने वाली सड़क पर भगवान शिव के वेश में एक शख्स चल रहा था, पीछे कुछ लोग चल रहे थे। स्थानीय लोग समझ रहे थे कि रामलीला के कलाकार हैं।
कुछ ही दूरी पर फव्वारा चौक पहुंचने के बाद शिवजी के वेश वाला शख्स एकाएक रिक्शा चलाने लग गया जबकि उसी रिक्शा में २ महिलाएं बैठ गईं और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। इस बात से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। वहां के स्थानीय निवासी और बीजेपी लीडर अजय भारद्वाज और एक पुलिसवाले ने शूट करने वालों से पूछताछ की। सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस फिल्म की शूटिंग यूनिट के अध्यक्ष को थाने ले आई।
स्त्रोत : श्री news