Menu Close

हिंदू संगठन करनेवाले प.पू. आसारामबापूजीकी अपकीर्ति करनेका षडयंत्र ! – महामंडलेश्‍वर स्वामी स्वा

अश्विन शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५

बायीं ओरसे श्री. अशोक, श्री. अभय वर्तक, मार्गदर्शन करते समय स्वामी स्वात्मबोधानंद, पू. सत्यवान कदम, श्री. मोहन गौडा, श्री. अजय पाटिल एवं कु. प्रियांका स्वामी (कर्नाटक)

बायीं ओरसे श्री. अशोक, श्री. अभय वर्तक, मार्गदर्शन करते समय स्वामी स्वात्मबोधानंद, पू. सत्यवान कदम, श्री. मोहन गौडा, श्री. अजय पाटिल एवं कु. प्रियांका स्वामी (कर्नाटक)

मैसूरमें प.पू. आसारामबापूजीके समर्थनार्थ भारतभरके हिंदू संगठन एकत्रित

मैसूर  (कर्नाटक) – मैसूरमें हाल ही में भारत जागृति मोर्चा की ओरसे प.पू. आसारामबापूजीपर (कर्नाटक) लगाए गए झूठे आरोपोंके निषेधार्थ एक विशाल परिषद आयोजित की गई । इस परिषदमें भारतभरके हिंदू संगठन एकत्रित आए । इस परिषदमें महामंडलेश्‍वर स्वामी स्वात्मबोधानंदजीने ऐसे उद्गार व्यक्त किए कि संतोंपर झूठे आरोप लगाकर उनकी अपकीर्ति करनेकी अनेक घटनाएं इतिहासमें पाई जाती हैं । हिंदूसंगठन करनेवाले प.पू. आसारामबापूजीपर किए गए आरोप भी उन्हें अपकीर्त करनेका एक षडयंंत्र है । महामंडलेश्‍वर स्वामी स्वात्मबोधानंदजीके अतिरिक्त, पू. सत्यवान कदम, भारत जागृति मोर्चाके श्री. अजय पाटिल, सनातन संस्थाके तत्कालीन प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक, हिंदू जनजागृति समितिके कर्नाटक राज्यके प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा तथा रणरागिनीr शाखाकी कु. प्रियांका स्वामीने अपने विचार व्यक्त किए ।

स्वामी स्वात्मबोधानंदजीने आगे कहा कि प.पू. आसारामबापूजीपर झूठे आरोप लगाए गए हैं । एक दिन सत्य सामने आएगा एवं प.पू. बापूजी निष्पाप हैं, ऐसा सिद्ध होगा । प.पू. बापूजी राष्ट्रपुरुष हैं । उन्हें पूरे देशके सभी संतोंका समर्थन है ।
सनातन संस्थाके तत्कालीन प्रवक्ता श्री. अभय वर्तकने कहा कि प.पू. आसारामबापूजी अपराधी सिद्ध नहीं हुए हैं । तो भी प्रसारमाध्यमोंद्वारा उनके संदर्भमें असभ्य एवं अनादरात्मक शब्दप्रयोग किए जा रहे हैं । डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी, योगतज्ञ रामदेवबाबा, महामंडलेश्‍वर श्री. कुमारस्वामी इत्यादि लोगोंने प.पू, बापूजीके समर्थनार्थ मत व्यक्त किए हैं; परंतु प्रसारमाध्यमोंने उसे प्रसिद्ध नहीं किया । यह सत्य प.पू. आसारामबापूजीके ४ करोड भक्तोंद्वारा अन्योंतक पहुंचाना चाहिए ।

पू. सत्यवान कदमने प.पू. आसारामबापूजीद्वारा किए गए आध्यात्मिक कार्यकी जानकारी बताई । उन्होंने कहा कि प.पू. बापूजीने करोडों लोगोंको साधना करने हेतु प्रेरित किया है तथा भक्तमंडली इसकी अनुभूति ले रही है । अध्यात्ममें अधिकारी व्यक्ति ही ऐसी अनुभूति दे सकते हैं ।

स्त्रोत :  दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *