अश्विन शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
श्री. ओकको निवेदन देते समय हिंदूनिष्ठ |
मुंबई – जादूटोनाविरोधी कानून अधिनियम निरस्त होनेके लिए मुंबई जनपद अधिकारी चंद्रशेखर ओकको हिंदूनिष्ठ संगठनोंने हाल ही में निवेदन प्रस्तुत किया । निवेदन देते समय शिष्टमंडलमें वज्र दलके श्री. संजय चिंदरकर, योग वेदांत समितिके श्री. किसन सुतार, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सतीश सोनार, सनातन संस्थाकी श्रीमती विद्या कामेरकर तथा धर्माभिमानी श्री. विनायक गुजेट्टी एवं श्री. श्रीहरि कुटकम आदि उपस्थित थे । उस समय मुंबई जनपद अधिकारी श्री. ओकने यह बताया कि आगेकी कार्रवाईके लिए यह निवेदन मुख्यमंत्रीके पास भेजा जाएगा ।
६ अक्तूबर २०१३ को धर्मविरोधी विभिन्न घटनाओंके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समिति तथा हिंदूनिष्ठ संगठनोंद्वारा प्रभादेवी तथा घाटकोपरमें राज्यव्यापी आंदोलन किया गया था । उस समय धार्मिक विधि एवं प्रथा-परंपराओंपर आघात करनेवाला टोनाटोटका विरोधी अधिनियम निरस्त करें, यह मांग करते हुए शासनको दिए निवेदनपर आंदोलनस्थलपर सैकडों हिंदू बांधवोंने हस्ताक्षर किए थे । उस समय हस्ताक्षरोंवाला निवेदन भी मुंबई जनपद अधिकारी श्री. चंद्रशेखर ओकका दिया गया ।
स्त्रोत : सनातन प्रभात