अश्विन शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
नरेला – योग गुरु बाबा राम देव ने नरेला में आयोजित रैली के मंच से आन वाले चुनावों में भ्रष्टाचारियों की सरकार को उखाड़ फैंकने का ऐलान कर दिया। योग दीक्षा एवं राष्ट्र निर्माण सभा द्वारा आयोजित रैली में रामदेव ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार ने देश की जड़ों को खोखला कर दिया है। इसलिए अब इसे उखाड़ फैंकना जरूरी है। इसके लिए चुनाव ही एक माध्यम है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे योग के माध्यम से शरीर को स्वास्थय रखा जा सकता है, वैसे ही वोट के माध्यम से देश को स्वच्छ रखा जा सकता है। इसलिए देश की बागडोर सही हाथ में देने के वोट जरूर करें। रामदेव ने अमरीका का उदाहरण देते हुए हुए कहा कि वहां काले लोगों को वोट करने का अधिकार नहीं था लेकिन उन्हें जब यह अधिकार दिया गया तो सरकार ही बदल गई, वर्तमान में सरकार को चलाने वाला काला आदमी है।
भ्रष्टाचारी सरकार से बचाने के लिए अब सही लोगों को वोट करना जरूरी हो गया है, जिससे भारत में फिर स्वार्णिम युग को वापस लाया जा सके। वहीं, इससे अलग बाबा की रैली पर चुनाव आयोग के अधिकारियों की नजर भी रही।
स्त्रोत : पंजाब केसरी