Menu Close

बेल्जियम के राजाद्वारा वैश्विक एकताके लिए श्री दुर्गादेवीसे प्रार्थना !

अश्विन शुक्ल ९ , कलियुग वर्ष ५११५ 

क्या भारतीय राजनेता इससे बोध लेंगे ?

ब्रुसेल्स – बेल्जियम की यात्रापर गए भारतके राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जीके लिए आयोजित बिदाई समारोहके अवसरपर बेल्जियमके राजा फिलिपने भारतमें संपन्न होनेवाले नवरात्रि उत्सवके निमित्त शक्तीकी  देवीता श्री दुर्गादेवीसे ‘विश्वके देशोंमें एकता प्रस्थापित हो,’ऐसी प्रार्थना की । उन्होंने इस समय भारतकी यात्राके समय किए गए बंगाल भ्रमणकी याद करते हुए कहा कि हमने भारत भ्रमणमें हर समय वहांकी उच्च संस्कृति एवं वैभवशाली परंपराओ का हमने अनुभव किया है ।
राजा फिलिपने आगे कहा, ‘’बंगालके साथ भारतके विविध क्षेत्रोंमें दुर्गापूजाका उत्सव संपन्न हो रहा है । दुर्गादेवीने असुरोंपर जो विजय प्राप्त की, वह अच्छी शक्तीयोंद्वारा अनिष्ट शक्तीयोंपर प्राप्त विजय ही है । इसन अच्छी शक्तीयोंद्वारा हमें वर्तमान समयकी चुनौतियोंका सामना करनेकी शक्ती प्राप्त हो तथा देशोंमें एकता प्रस्थापित करने हेतु सहायता हो ।’’ 
राजा फिलिपने कहा कि वर्तमान समयमें भी भारतके नोबेल पारितोषिक विजेता रविंद्रनाथ टैगोरके ‘’मनके द्वार खुले करेंरखें,’’ इस वक्तव्यकी प्रतीति हो रही है । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *